उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का प्रचार करने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को लखनऊ पहुंच गईं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर ममता बनर्जी का स्वागत किया। ममता बनर्जी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर अखिलेश यादव ने यूपी में बीजेपी को हराने का संकल्प लिया। यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आने लगी।
दरअसल अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा कि बंगाल में मिलकर हराया था अब यूपी में हराएंगे, दीदी से अपना वादा है हम फिर जीतकर आएंगे। यूपी में दीदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। अखिलेश यादव के ट्वीट पर बीजेपी नेता परवेश साहिब सिंह ने तंज कसते हुए लिखा कि यह वह दीदी हैं, जो पश्चिम बंगाल में जय श्री राम बोलने पर जेल करवाती हैं। ये यूपी वालों को पश्चिम बंगाल में गुंडा बोलती हैं और अखिलेश यादव इनका अतिथ्य कर रहे हैं। समझ रहे हैं ना?
बीजेपी किसान मोर्चा के ट्विटर अकाउंट से कमेंट किया गया, ‘दोनो पार्टियों की विचाधारा का इतिहास रक्तरंजित है। सपा के हाथ कारसेवकों के खून से रंगे हैं तो वहीं TMC के हाथ बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं के खून से सने हुए हैं।’
बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह ने कमेंट किया कि यूपी के लोगों को गुंडा कहकर अपमानित करने वाली ममता बनर्जी का समर्थन लेकर अखिलेश यादव जी क्या बताना चाह रहे हैं? यह कौन सी राजनीति है, जिसमें प्रदेश वासियों का अपमान करने वालों का साथ चाहिए? खैर, इसका जवाब यूपी की जनता देगी।
बीजेपी नेता तरुण चुघ ने कमेंट किया कि जानकारी के लिए बता दूं कि ममता दीदी अपनी सीट हार गई थी और बीजेपी 2016 के 4 सीटों के मुकाबले 77 पर पहुंच गई। आप 2012 में 224 के मुकाबले 2017 में 47 पर आ गए थे, उसे हार कहते हैं। सीएम योगी के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने लिखा कि दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी। श्री राम का नाम लेने वालों को पिटवाया, हिंदुओं का कत्ल करवाया। धन्यवाद साफ करने के लिए कि आप किसके साथ हैं।