यूपी नगर निकाय चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी के नेता गुलशन यादव के खिलाफ चाट फुल्की बेचने वाले ने मारपीट, छेड़खानी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। सपा नेता की इस मामले में अब मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस बीच पूर्व सपा नेत्री रोली मिश्रा तिवारी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव और गुलशन यादव की फोटो शेयर कर सावला किया है।

पूर्व सपा नेत्री ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी करती रोली मिश्रा तिवारी को हाल में ही सपा ने बाहर का रास्ता का दिखा दिया गया था। पार्टी से निकाले जाने के बाद से रोली अक्सर ही अखिलेश और सपा पर कटाक्ष करती नजर आ रही हैं। अब उन्होंने गुलशन के मामले में अखिलेश पर निशाना साधा है। पूर्व सपा नेत्री ने अखिलेश और गुलशन की मुलाकात की एक कुछ पुरानी फोटो शेयर करते हुए सवाल किया,’एक ही उल्लू काफ़ी था बर्बाद ए गुलिस्तां करने को, हर शाख़ पे उल्लू बैठा है अंजाम ए गुलिस्तां क्या होगा?’

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिया ऐसा जवाब

@rky33893919 नाम के एक यूजर ने रोली मिश्रा की बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी के साथ की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप क्या कर रही थी मैडम? @Nand859912661 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,’महिला सम्मान से कोई मतलब नहीं है बल्कि चटखारे लेना है। आरोप लगा है जो कि झूठा भी हों सकता है।जांच होने के बाद हों सकता है ये ट्वीट आपको डिलीट करना पड़े।’ @yadav4_sonu नाम के एक यूजर ने लिखा-आप भी तो अजय मिश्रा टेनी के साथ मुस्करा रही थीं? जो किसानों के ऊपर थार चढाने वाले के पिता श्री हैं?

@sajid नाम के एक अकाउंट से तंज कसते हुए लिखा गया- लिखने के पहले चीज़ो को देख लिया करो या तो जाओ बीजेपी के आईटी सेल में नौकरी कर लो पैसा भी मिलेगा। @parmanandyadavv नाम के एक यूजर ने पूछा कि पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक द्वारा पुलवामा पर किये गए खुलासे पर सवाल कर सकती हैं? वैसे हो सकता है कि सत्यपाल मलिक के बारे में ट्वीट करेंगी तो आपको पैसे नहीं मिलेगा। @Narendrakisan33 नाम के एक यूजर ने कहा- मैडम सपा में रहकर समाजवादी विचारधारा जनेश्वर मिश्रा की बात करती थी। बाहर होते ही जहर उगलना शुरू कर दिया, सही समय पर सपा बाहर निकाला है।

राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं गुलशन यादव

गुलशन यादव 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके हैं। इन चुनावों में गुलशन यादव को हार का सामना करना पड़ा था। यहां पर आपको बता दें कि वो राजा भैया के करीबी भी रह चुके हैं। गुलशन यादव ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत राजा भैया के साथ ही की थी। गौरतलब है कि यूपी निकाय चुनाव में सपा ने एक बार फिर गुलशन यादव पर भरोसा जताते हुए उनकी सीमा यादव को कुंडा नगर पंचायत से टिकट दिया है।