उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने हाल में ही मुंबई में उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला (Kumar Mangalam Birla) से मुलाकात की। यूपी सीएम और मंगलम बिरला (UP CM With Mangalam Birla Viral Photo) की तस्वीर शेयर कर आम आदमी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश (SP MLA Om Prakash) ने बिरला के बैठने के तरीके पर सवाल उठाया। जिसपर पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने कमेंट किए।
अखिलेश यादव के नेता ने किया ऐसा ट्वीट
समाजवादी पार्टी के विधायक ओम प्रकाश ने ट्वीट किया, “महाराज जी आप निवेश लाने गए हैं, बिरला आपको भीख मांगने जैसा व्यवहार कर रहा है। भारत के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री व गोरखनाथ पीठ के पिठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी को अपना जूता दिखा रहा है। राजनीतिक मतभेद अपनी जगह लेकिन मैं ऐसे व्यवहार की कड़ी निंदा करता हूं।”
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
सपा विधायक द्वारा शेयर की तस्वीर पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया है। @JeeteshPratap81 नाम के एक यूजर ने लिखा,”तुम समाजवादी वाले कभी नही सुधरोगे, कम से कम राजनीति से हट के एक महंत की भी तो इज्जत करो, लेकिन ये तुम्हारे संस्कार में ही नही है।” विक्रम सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा- आप एक महंत और मुख्यमंत्री के सामने इस तरीके से नहीं बैठ सकते यह सभ्यता के खिलाफ है। @pravinmahar786 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो एक नियमित तरीका है, ऐसे नियमित होने वाले घटनाक्रम पर फालतू की हवा देकर आप लोग खुद भाजपा का प्रचार करते हो।
@intelgprs नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि दोनों एक ही शैली में बैठे हैं और किसी का जूता किसी के तरफ़ भी नहीं है l नज़रिए में सुधार की आवश्यकता है बस, बाकी आप ज्ञानी हैं हीl @kake_kahin नाम के एक यूजर ने पूछा- कौन सा जूता दिखा रहा है भाई साहब? वो कुर्सी पर बैठा है, उसने अपने पैर पर पैर चढ़ा रखे हैं। महाराज जी भी कुर्सी पर बैठे हैं, और पैर पर पैर चढ़ा रखे हैं। इसमे ऐसा आपने क्या गलत देख लिया?
जानकारी के लिए बता दीजिए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 10 से 12 फरवरी तक आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट से पहले मुंबई पहुंचे थे। जहां उन्होंने देशभर के कई उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा निवेश के लिए उठाए गए कदम पर समाजवादी पार्टी ने कई तरह के सवाल उठाए हैं।