उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर कुछ भी बोल जाते हैं। उन्होंने कहा कि गम भुलाने के लिए बाबा चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं। उनके इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।

दरअसल, ओपी राजभर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि पांच चरणों के चुनाव के बाद बाबा अपने गम को भुलाने के लिए मंदिर में हवन करने के बजाय चिलम में हवन करने की सोच रहे हैं। ओपी राजभर के इस ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने उन पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी तो वहीं कुछ ने मजे लेने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने लिखा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

यूजर्स की प्रतिक्रिया : उमेश मिश्रा नाम के एक यूजर लिखते हैं कि खुद के बारे में सोचिए, बाबा न परिवार के लिए राजनीति करते हैं और न ही कुर्सी पाने के लिए दल बदलते हैं। बाबा देव के किसी कोने से अपने दम पर चुनाव जीत सकते हैं। सुभाष कुमार यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ अभी खूब बोलते रहिए लेकिन 10 मार्च के बाद यह मत कहिएगा कि ईवीएम खराब हो गया था।’

अरविंद नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – वैसे राजभर पूछना यह है कि आप कब तक समाजवादी पार्टी के साथ है क्योंकि ज्यादा दिन तो आपको कोई जेल नहीं पाएगा। अनूप तिवारी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ महानुभाव धैर्य बनाकर रखिए, इस चुनाव में दो लोगों की राजनीति जनमानस द्वारा स्पष्ट कर दी जाएगी। जिसमें से एक आप है और दूसरे स्वामी प्रसाद मौर्य।’

रोहित नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि जब खुद पर अभद्र टिप्पणी की गई तो रोते हुए थाने पहुंच गए थे। अब खुद भी इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ओपी राजभर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि सांड को ले जाकर गोरखपुर छोडूंगा और बाबा वहीं शंख बजाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं।