सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं। वाराणसी में सोमवार को मीडिया से बात करते हुए वह सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और खुद को इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन बताने लगे। इसके साथ ही उन्होंने अपना दल की नेता व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को लेकर भी एक दावा किया।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज थे लेकिन उन्होंने उसे वापस करा लिया। राजभर यहीं नहीं रुके, उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी जमकर हमला बोला।
इसके साथ उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके कार्यकर्ताओं को नागपुर में ट्रेनिंग दी जाती है।

ओपी राजभर ने अपने गठबंधन साथियों को लेकर कहा कि हम सब इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन हैं। अब हम तीनों मिलकर एटम बम बन चुके हैं, जो 10 मार्च को फटेगा। मुख्तार अंसारी को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जब बृजेश सिंह बीजेपी से चुनावी मैदान में आ सकते हैं तो मुख्तार अंसारी हमारी पार्टी से क्यों नहीं लड़ सकते हैं। ओपी राजभर ने यह भी कहा कि अगर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन करते हैं तो उन्हें टिकट जरूर दिया जाएगा।

अनुप्रिया पटेल को लेकर किया यह दावा : ओपी राजभर दूसरे दलों के नेताओं को लेकर अक्सर ही कुछ न कुछ दावा करते रहते हैं। उनसे एक रिपोर्टर ने अनुप्रिया पटेल को लेकर सवाल गया तो उन्होंने कहा कि अगर उनके अंदर हिम्मत है तो मेरे इन सवालों का जवाब दें। बीजेपी सरकार में मंत्री होते हुए उन्होंने रोहिणी आयोग के लिए क्या किया है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनमें बीजेपी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है।

अनुप्रिया पटेल और समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी के साथ अंदरखाने बातचीत चल रही है। शराबबंदी के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद शराबबंदी के प्रस्ताव को भी आगे रखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि ओपी राजभर ने हाल में ही एक मीडिया चैनल से बातचीत में दावा किया था कि बीजेपी नेता अपर्णा यादव वापस से समाजवादी पार्टी में आना चाहती हैं।