सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं। उनके द्वारा अक्सर ही कोई ना कोई दावा किया जाता रहता है। उन्होंने 21 फरवरी को हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह
मायावती की पार्टी का टिकट तय करते हैं और उसके बाद बसपा कार्यालय से सिंबल दिया जाता है।
दरअसल आज चौथे चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर थम जाएगा। इसी बीच हरदोई पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर खूब हमले किए। उन्होंने भोजपुरी भाषा में जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से पूछा कि यूपी की लड़ाई में कांग्रेस दिखाई दे रही है क्या? इसके बाद उन्होंने यह भी पूछा कि बहुजन समाजवादी पार्टी लड़ाई में है? ये लोग लड़ाई में नहीं हैं।
जिसके बाद उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी के लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए परेशान हैं। यूपी चुनाव में बीएसपी के प्रत्याशियों का टिकट गृह मंत्री अमित शाह के कमरे में फाइनल होता है और सिंबल बीएसपी के कार्यालय पर मिलता है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सभा में उपस्थित सभी लोग महंगाई से परेशान हैं। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी वाले वोट मांगते हुए कह रहे हैं कि हिंदू खतरे में है।
ओपी राजभर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री से लेकर सभी तो हिंदू हैं। मुसलमान कहता और कि हम खतरे में है तो बात बनती। दिल्ली से लेकर यहां तक सभी नेता हिंदू है लेकिन इनकी सरकार खतरे में है। पिछले 60 सालों में हिंदू खतरे में नहीं था लेकिन जब से बीजेपी सत्ता में आई है। तभी से हिंदू खतरे में है। ओपी राजभर ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर कहा कि वह युवाओं की गर्मी निकालेंगे और हम समाजवादी पार्टी के साथ सरकार बना कर युवाओं को रोजगार देंगे।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया : ओपी राजभर के इस बयान पर यूजर्स ने अपने रिएक्शन भी दिए हैं। पवन कुमार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बीएसपी वाले जानते हैं कि हम तो जीतने वाले नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी आने के बाद गुंडाराज बढ़ जाएगा इसलिए बीजेपी का समर्थन कर देना ज्यादा सही रहेगा। अभिनव कुमार नाम के एक यूजर लिखते हैं कि चलिए कम से कम यह तो मान रहे हैं कि बीजेपी लड़ाई में है। विजय नाम के एक यूजर ने लिखा कि ओमप्रकाश राजभर क्या बोलते हैं, ये खुद ही नहीं जानते हैं।