उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद न्यूज़ चैनलों के एग्जिट पोल को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने टिप्पणी की है। उन्होंने एग्जिट पोल को गलत बताते हुए कहा है कि इस पर भरोसा नहीं किया जाना चाहिए। उनके द्वारा दिए गए बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि आप खुद हार रहे हैं।
दरअसल, ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता का जनादेश…सपा और सुभासपा गठबंधन आ रही है। टेलीविजन पर ध्यान ना दें। जब तक गिनवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। ईवीएम मशीन पर रहे हमेशा ध्यान। ओपी राजभर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके द्वारा लिखे गए गलत शब्द पर भी बात करने लगेगा। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि आप खुद हार रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : रजत सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट आया कि ध्यान होता है धान्य नहीं। सूरज त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ महोदय पहले आप अपनी हिंदी पर ध्यान रखिए। ‘ राघवेंद्र सिंह लिखते हैं कि आप दिन में सपना देख रहे हैं, इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन एग्जिट पोल के अनुसार आप स्वयं अपनी सीट पर हार रहे हैं।
अभिषेक चौहान ने लिखा कि, ‘ अपने बल पर आप एक वार्ड का चुनाव भी नहीं जीत सकते हैं, बीजेपी की वजह से कैबिनेट मंत्री बन गए थे। इस बार साइकिल पर बैठे हैं तो साइकिल ही पंचर हो गई है।’ जो अपनी खुद की सीट नहीं बचा पा रहे हैं, वो समाजवाद को जिताने चले हैं। कुशल कांत ने लिखा – अभी से ही ईवीएम का रोना शुरू कर दो। अब हवा बनाने से कोई भी काम बनने वाला नहीं है क्योंकि समाजवादी पार्टी की हवा एग्जिट पोल में ही निकल गई है।
शिवम नाम के एक यूजर पूछते हैं कि कौन से बकंर में हैं राजभर साहब? शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कमेंट किया कि हताश, निराश और परेशान। मनीष नाम के झरने लिखा, ‘ एकदम सही बोल रहे हैं राजभर जी, अभी टेलीविजन पर भरोसा नहीं और रिजल्ट के बाद ईवीएम पर भरोसा नहीं। सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा नहीं क्योंकि राजा हरिश्चंद्र आप ही के पूर्वज थे।
