हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने 2 जून यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हार्दिक पटेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भगवा टोपी पहने हुए एक तस्वीर शेयर की। जिस पर लोग उनके पुराने बयान दिखाकर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पटेल ने कही यह बात : बीजेपी ज्वाइन करने के बाद हार्दिक पटेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि मां भारती के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी, गृह मंत्री श्री अमित भाई शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाजहित का काम करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के नक्शे कदम पर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल एवं पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष श्री सी आर पाटिल जी के नेतृत्व में राज्य को नए मुकाम तक पहुंचाने के लिए पार्टी के एक छोटे से कार्यकर्ता की भूमिका में काम करता रहूंगा।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : राजेश साहू नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया कि माननीय गृह मंत्री अमित शाह को ही आपने गुंडा कहा था ना? स्वामी नाम के एक यूजर ने लिखा – मतलब इससे पहले आप राष्ट्र, प्रदेश और समाज हित में काम नहीं करते थे? विजयपाल नाम के एक यूजर ने उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा कि आपको अमित शाह की पैरों की जूती बनकर रहना पसंद आया बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कमलेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि आप अवधेश प्रेमी कहलाएंगे।
मुकेश कश्यप नाम के एक यूजर ने हार्दिक पटेल का पुराना वीडियो शेयर कर कमेंट किया कि आप तो नरेंद्र मोदी और अमित शाह को क्या कह रहे थे? शिव नाम के एक यूजर ने सवाल किया – हार्दिक पटेल पूरे ट्वीट डिलीट करके बीजेपी में आए हो ना? विष्णु नाम के एक टि्वटर हैंडल से हार्दिक पटेल का पुराना शेयर किया गया। जिसमें लिखा गया था कि योगी ने कहा गुंडे यूपी छोड़ दे तो अमित शाह गुजरात आ गए।