उत्तर प्रदेश के लोनी विधानसभा सीट से विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बयान अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उन्होंने एक बार फिर से एक ऐसा बयान दियाहै। जिससे वह सुर्खियों में आ गए हैं। वायरल वीडियो में बीजेपी एमएलए अधिकारियों को चेतावनी दे रहे हैं कि इस इलाके में मांस की एक भी दुकान नहीं होनी चाहिए क्योंकि यहां राम राज्य है। उनके वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
बीजेपी विधायक ने कही यह बात : नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अधिकारी सुन लें, लोनी में किसी के भी संरक्षण में मांस और मीट की दुकान चल रही है तो उसे तुरंत बंद कर दें अन्यथा वो अधिकारी लोनी में नहीं रह पाएगा। लोनी में मांस कटान किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यहां राम राज्य है। लोनी में सिर्फ दूध और घी की नदियां बहेंगी। गौ संरक्षण और संवर्धन होगा।
यूजर्स की प्रतिक्रिया : गोपाल प्रसाद नाम के पिक टि्वटर यूजर्स कमेंट करते हैं कि ये कथित रामराज भी गजब है। सूरज नाम के यूजर सवाल करते हैं – क्या राम राज्य में दूसरे धर्म के लोगों को परेशान करने के लिए कहा गया? इस राम राज्य में जो हिंदू मांस खाते हैं, उन्हें सजा दी जाएगी क्या? रणविजय सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट आया, ‘ बाकी, जिसको भी मांस खाना है वो गोवा जा सकता है, ‘हमारी सरकार’ ने पूरा प्रबंध किया है।
तौकीर खान नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अभी योगी आदित्यनाथ में सीएम पद की शपथ भी नहीं ली है और इनके लोगों की बातें सुनिए, शायद बीजेपी को भी यही सब सूट करता है। सत्यपाल गौरव ने कमेंट किया, ‘ केंद्र में बीजेपी की सरकार है, वहां से ही एक बिल पास करवा दीजिए कि पूरे देश में कहीं भी मांस नहीं दिखेगा। हर रोज के तमाशे ही खत्म हो जाएंगे।’ नौशाद शेख ने कमेंट किया कि इसी काम के लिए तो जनता ने आप को वोट दिया है।
हनीफ अहमद ने कमेंट किया कि केवल लोनी में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में मांसाहार पर बैन करा देना चाहिए। नेता जी कृपया कर विधानसभा में प्रस्ताव लाए और यह कानून बनवाए, तब देखा जाएगा कि कितने हिंदू आपका साथ देते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि नंदकिशोर गुर्जर ने कोरोना को लेकर दावा किया था कि यह हमारे विधानसभा में नहीं घुस सकता क्योंकि यहां पर बहुत अधिक संख्या में गाय रहती हैं।