असदुद्दीन ओवैसी पूर्वांचल में जमकर प्रचार कर रहे हैं और सभी पार्टियों पर तीखे हमले और तंज कस रहे हैं। बलरामपुर जिले की उतरौला विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बीजेपी पर भी ओवैसी जमकर बरसे। ओवैसी ने जहां अखिलेश यादव को मुस्लिम वोटों का सौदागर बताया वहीं प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को सबसे लंबा फेंकने वाला नेता बताया। इतना ही नहीं ओवैसी ने कहा हमारी सरकार बनने पर हम एक अल्पसंख्यक मुख्यमंत्री बनाने के साथ दो उपमुख्यमंत्री भी बनाएंगे।
“…जैसे हम इनकी लैला हों”: सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि “सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए हम ऐसे हैं जैसे हम इनकी लैला हों। ये दिन भर और रात भर हमारे पीछे पड़े रहते हैं, इसीलिए इन्होने हमारी गाड़ी पर गोलियां चलवाई हैं।” अमित शाह पर हमला करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अमित शाह कहते हैं कि अगर हमारी सत्ता दोबारा से आती है तो हम 12 वीं के बाद इंटर में दाखिला लेने वालों को लैपटॉप देंगे। वाह क्या मोदी जी, आपने कैसे लोगों को रखा है।”
अमित शाह पर ओवैसी ने ऐसे कसा तंज: ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी ने एक तरफ छुट्टा जानवरों को खेतों में छोड़ दिया है और दूसरी तरफ ऐसे विचित्र व्यक्ति को मनोरंजन के लिए भेज दिया है। इशारों-इशारों में अमित शाह के ’12वीं के बाद इंटर’ वाले बयान का जिक्र कर ओवैसी ने कहा कि “वह हमारे युवाओं को इंटर के बाद 12वीं पास करवा रहे हैं।” प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि एक तोप से ज्यादा दूरी तक फेंकने का रिकॉर्ड इनके नाम दर्ज है।
“ये है दो तरफा मोहब्बत”: इससे पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि “एक तरफा मोहब्बत अब नहीं चलेगी, अपने समर्थकों से ओवैसी ने कहा था कि एक तरफा मोहब्बत कभी होती है? यहां पर जितने लोग आए हैं किसी ने आपकी गाड़ी में पैसे देकर पेट्रोल डलवाए हैं या फिर कोई पैसे लेकर आया है? नही ना! You love me? I love you also. ये है दो तरफा मोहब्बत।”
बता दें कि 27 फरवरी को पांचवे चरण के लिए उत्तर प्रदेश में मतदान हुआ है। इसके अलावा 3 और 7 मार्च को छठे और सातवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। चुनाव में सपा और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है लेकिन असदुद्दीन ओवैसी कई सीटों पर समीकरण को बिगाड़ सकते हैं।