उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान छठें चरण के चुनाव के लिए तैयारी करते राजनैतिक दल एक- दूसरे पर हमला करने में पीछे नहीं हैं। वहीं अगर भाषण के दौरान किसी नेता की जुबान फिसल जाती है तो एक दूसरे पर कटाक्ष भी करने लगते हैं। यूपी चुनाव के विषय पर हो रही चर्चा के दौरान एक सपा समर्थक ने हाल में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर चुटकी लेते हुए बीजेपी नेता से सवाल पूछा।

एबीपी न्यूज़ के एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान सपा समर्थक ने बीजेपी नेता से पूछा कि मैंने 12वीं की परीक्षा पास कर ली है, अब इंटर में एडमिशन लेना है। बताइए कहां एडमिशन लूं? इसके जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि गलती होना मनुष्य का स्वाभाविक नियम है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लेकर बीजेपी नेता ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अभी कहा था कि लखनऊ देश की राजधानी है।

बीजेपी नेता ने कहा कि सवाल पूछने वाले सपा समर्थक से मैं कहना चाहता हूं कि क्या यह अखिलेश यादव की अज्ञानता हैं। एंकर ने इसी को लेकर सपा नेता से पूछा कि जुबान फिसलने पर आप लोग तंज क्यों कस रहे हैं? सपा नेता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जुबान एक बार फिसलती है, बार-बार नहीं।

सपा नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र कर कहा कि इनके नेता कहते हैं कि प्रधानमंत्री 24 घंटे सो कर इस देश का विकास करते हैं। इसके साथ ही सपा नेता ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी को तमंचा वादी कहने पर जवाब दिया कि इनके लोग ही इस तरह के काम करते हैं और सपा पर आरोप लगाते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह की जुबान फिसल गई थी। जिसको लेकर विपक्षी नेता उन पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि शुक्र है कि अमित शाह ने यह नहीं कहा कि जो 12 वीं करने के बाद 10वीं में पढ़ने जाएगा, उसे लैपटॉप मिलेगा। वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम मोदी ने बड़े काबिल आदमी कोकरी मंत्री बनाया है।