उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सातवें चरण के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। इसी बीच यूपी चुनाव के विषय पर एक न्यूज़ चैनल से चर्चा कर रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव से ईमानदार पत्रकार शब्द का जिक्र कर एंकर ने सवाल पूछा। जिसका उन्होंने जवाब दिया। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के मुखिया ने दावा किया कि यूपी से बीजेपी की सरकार जाने वाली है।

‘एबीपी न्यूज़’ चैनल से बातचीत में एंकर ने सपा प्रमुख से कहा – ईमानदार पत्रकार बोलकर आपने दिल्ली के कई पत्रकारों को घायल कर दिया है। इस पर अखिलेश ने कहा कि मैंने इंटरव्यू के दौरान भी कहा था कि ईमानदार शब्द कोई खराब नहीं है। अगर ईमानदार शब्द खराब हो जाएगा तो ईमानदार लोगों को किस तरह से बुलाया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि शायद उन्होंने पत्रकारिता के धर्म को नहीं निभाया होगा इसलिए उनके अंदर इस तरह की भावना है। जिसकी वजह से वह ईमानदार शब्द नहीं सुन पा रहे हैं। एंकर ने उनसे सवाल किया कि आप हंसते हुए तीखा प्रहार करना सीख गए हैं? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने बताया कि इंटरव्यू के दौरान एक ऐसी बात हो रही थी, जिसमें वह बात निकल कर आ गई।

अपनी सरकार का जिक्र कर सपा प्रमुख ने कहा कि यूपी में होने वाली घटनाओं को मीडिया ने उस तरह से नहीं दिखाया है जिस तरह से हमारी सरकार में दिखाया जाता था। उन्होंने गुस्से भरे अंदाज में कहा कि मैं पिछले 5 सालों में देखा हूं कि जो चैनल किसी भी घटना के साथ मेरी तस्वीर लगाते थे, वो अब मुख्यमंत्री या किसी भी बड़े नेता की फोटो नहीं लगाते हैं।

समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद को लेकर लगाए जा रहे आरोप को लेकर अखिलेश ने कहा कि हमने कोशिश की है कि इन आरोपों से बाहर चले जाएं इसलिए परिवार के ज्यादा सदस्यों को चुनाव में मौका नहीं दिया गया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिवार का कोई व्यक्ति क्षेत्र में मेहनत करता है तो हम उसके बारे में विचार करेंगे लेकिन हमारी कोशिश होगी कि परिवार के कम से कम लोग राजनीति में आएं।