राम नवमी के अवसर पर देशभर के कई राज्यों में हुई सांप्रदायिक हिंसा के विषय पर हो रही डिबेट के दौरान आईएमएफ के अध्यक्ष शोएब जमई (Shoaib Jamai) के फोन की स्क्रीन पर लिखी एक बात देख कर एंकर रुबिका लियाकत (Rubika Liaquat) भड़क गईं। उन्होंने चिल्लाते हुए शोएब जमई से सवाल किया कि हिंदुस्तान में भगवान राम को बैन करेंगे? जमाई और एंकर के बीच हुई बहस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

दरअसल, यह डिबेट एबीपी न्यूज़ समाचार चैनल पर हो रही थी। एंकर के एक सवाल पर शोएब जमई अपने फोन पर एक वीडियो दिखाने लगे जिसमें कुछ लोग भगवा झंडा लेकर मस्जिद के सामने नारे लगा रहे हैं। इस दौरान उनकी स्क्रीन पर लिखा गया था कि भारत में राम को बैन करने का वक्त आ गया है। जमई के स्क्रीन पर लिखी यह बात देखकर एंकर भड़क गईं।

इस बीच शोएब अपना फोन टीवी स्क्रीन से हटा लेते हैं तो एंकर कहती हैं, वापस दिखाइए। वह बार-बार कहने लगीं कि वही वीडियो दिखाइए। शोएब जब दोबारा वीडियो दिखाने लगे तो रुबिका लियाकत ने कहा कि आपकी असलियत दिख रही है। उनकी बात पर शोएब ने कहा, ‘ मैडम मेरी बात सुनिए.. उलटी गंगा मत बहाईए।’ इसके जवाब में एंकर ने कहा कि आपके मोबाइल में जो लिखा है वही मैं पढ़ रही हूं।

एंकर ने चिल्लाते हुए पूछा कि हिंदुस्तान में आप राम को बैन करेंगे। इस तरह के नफरत ही वीडियो आप कहां से लाते हैं? इस दौरान शोएब बजरंग मुनि द्वारा मुस्लिम महिलाओं पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर सवाल किया तो एंकर ने कहा, ‘ आपकी सारी बातें मान कर दूसरी तरफ वाली बातों पर पर्दा डाल दें? हिंदुस्तान की मस्जिद पर अगर ऐसा हुआ है तो हिंदुस्तान की मंदिर पर भी ऐसा हुआ है।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं : विश्व हिंदू परिषद के नेता विनोद बंसल ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि वाह। अपनी ही चाल में फस गया जिहादी जमई। प्रमोद कुमार सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – इस तरह के लोगों के मोबाइल फोन की जांच की जानी चाहिए। ऐसे लोग कुछ भी रख सकते हैं। आरिफ मोहम्मद ने कमेंट किया, ‘ अमित शाह और नरेंद्र मोदी को गंभीर मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए, इस देश के कुछ लोग राम को बैन करना चाह रहे हैं।’