चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हाल में ही कांग्रेस के साथ जाने से इंकार कर दिया। इन तमाम विषयों को लेकर वह एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। जिसमें उनसे कई सवालों के बीच यह भी पूछा गया कि क्या प्रेजेंटेशन बनाने के लिए कांग्रेस ने आपको पैसा दिया था? जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।
दरअसल, प्रशांत किशोर ‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम ‘थर्ड डिग्री’ में इंटरव्यू दे रहे थे। जिसमें एंकर अंजना ओम कश्यप (Anchor Anjana OM Kashyap) द्वारा उनसे सवाल किया गया, ‘ आप ने कांग्रेस से प्रेजेंटेशन का भी पैसा ले लिया था?’ इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आपसे यह बात किसने बताई। मैंने इसके लिए कांग्रेस से कोई पैसा नहीं लिया था। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि अगर मुझे आप बुलाएंगे तो मैं अपनी बात कहूंगा।
एंकर श्वेता सिंह (Anchor Shweta Singh) ने प्रशांत किशोर से सवाल किया कि आपने तो पीएम नरेंद्र मोदी का भी चुनाव में साथ दिया है और अब आप अपने आप को छोटा बता रहे हैं? इस पर प्रशांत किशोर की ओर से कहा गया कि अगर मुझे कांग्रेस ने बुला कर बैठाया तो वह उनका बड़प्पन है। कांग्रेस के अध्यक्ष के विषय पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ कांग्रेस के नेतृत्व को लेकर जो भी बात मेरे दिमाग में थी, वह उनको बताई गई है।’
उन्होंने प्रेजेंटेशन को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पिछले साल में कई सारे ड्राफ्ट बनाए गए, उसी में से एक ड्राफ्ट उठाकर उसे सही बताया जा रहा है जबकि किसी भी मीडिया हाउस के पास प्रेजेंटेशन का कोई भी डाटा मौजूद नहीं है। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के विषय पर चर्चा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ‘ लीडरशिप को लेकर मेरी तरफ से जो भी कहा गया है, उसके बारे में किसी को भी कोई जानकारी नहीं है।’
एंकर चित्रा त्रिपाठी (Anchor Chitra Tripathi) ने प्रशांत किशोर से पूछा कि क्या आप को कांग्रेस का महासचिव बनाया जा रहा था? इस पर थोड़ा झिड़कते हुए कहा, ‘मुझे यह बात लिख कर देनी पड़ेगी क्या? मुझे कांग्रेस में कोई भी पद नहीं चाहिए था। मुझे कांग्रेस की ओर से क्या दिया गया है, यह ऑन रिकॉर्ड बताया गया। यह सब आपके मन की भावना है।