भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की डिमांड को देखते हुए टू-व्‍हीलर कंपनियां ई -स्‍कूटर की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। यही वहज है कि भारत में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की मैन्‍युफैक्‍चरिंग ज्‍यादा हो रही है। अब Ampere Electric कंपनी ने भारत में एक इलेक्ट्रिक स्‍कूटर को लॉन्‍च किया है। कंपनी का दावा है कि देश की सड़कों पर यह एक आरामदायक सवारी होगी। Magnus EX सिंगल चार्ज में 121 किलोमीटर चलेगी। कंपनी का कहना है कि इसमें कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – Ampere इलेक्ट्रिक के Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 68,999 रुपये है। ये कीमत फेम-2 सब्सिडी के तरह है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन कलर ऑप्शन गेलेक्टिक ग्रे, ग्रेफाइट ब्लैक और मेटैलिक रेड में उपलब्ध होगा। साथ ही आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्ट ड्राइव के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं।

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट की-लैस एंट्री, CBS ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलैस टायर मिलेंगे। इसके साथ ही बेहतरी सिटिंग पोस्चर, हाई ग्राउंट क्लीयरेंस, टेलीस्कोपिंग सस्पेंशन, स्पोर्टी हैंड लाइट और रियर व्यू मिरर मिलेगा।

Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 60V, 28Ah एडंवास लीथियम आयन बैटरी मिलेगी। जिसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1200W की मोटर मिलेगी। जो Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर को 50 kmph की टॉप स्पीड देती है। वहीं ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 121 किमी की रेंज देता है।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 100 km तक की रेंज देती है एग्रेसिव डिजाइन वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक, फीचर्स भी मिलते हैं एकदम हाइटेक

5 साल की वारंटी – Magnus EX इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको 3 साल की वारंटी मिलेगी। जिसे 2 साल के लिए एक्सटेंन कराया जा सकता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI के ऑप्शन पर घर लेकर आ सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने पर प्रति किमी केवल 15 पैसे का खर्चा आएगा।