ओला का एस1 और एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर ऑनलाइन धूम मचा रहा है। चार महीने पहले हुई लॉन्चिंग के बाद भी अभी तक लोगों के बीच ओला के इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर क्रेज बरकरार है। वहीं इसी बीच ओला एस1 और एस1 प्रो की रेंज को लेकर कंपनी ने बड़ा खुलासा किया है। जिसमें कंपनी ने बताया है कि, ARAI द्वारा प्रमाणित एस1 प्रो ई-स्कूटर की रेंज सिंगल चार्ज में 181 किमी विशेष परिस्थिति में ही होगी। वहीं कंपनी ने बताया कि, इस स्कूटर की सामान्य परिस्थिति में रेत इतने किमी तक हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में….

S1, S1 Pro की सिंगल चार्ज में रेंज – ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज की बात करें तो S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिंगल चार्ज में रेंज 135 किमी होगी। वहीं कंपनी का कहना है कि, S1 Pro की रेंज 181 किमी होगी। लेकिन कंपनी ने साफ किया है कि, ये दोनों ही रेंज ARAI के टेस्टिंग ट्रैक पर सामने आई हैं। जो कि वास्तिव सड़क पर दौड़ने पर कम हो सकती हैं।

कैसे मिलेगी ARAI द्वारा बताई गई रेंज – ओला इलेक्ट्रिक के अनुसार सिंगल राइडर जो कि करीब 70 किग्रा वजन का है और वह रोड़ पर 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाता है। तो ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर वास्तिव रेंज दे सकते हैं। वहीं अगर इनमें थोड़ा भी अंतर होता तो ओला के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रमाणित रेंज से कम ही चलेंगे।

S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख और 1 लाख 30 हजार रुपये है। वहीं S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.98 kWh का बैटरी पैक दिया है। जबकि S1 Pro में 3.97 kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है।

इन शहरों में डिलीवरी के लिए करना होगा इंतजार – ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के दूसरे बैच की डिलीवरी 15 दिसंबर से बेंगलुरु और चेन्नई में शुरू कर दी गई है। वहीं कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल के अनुसार वाइजैग, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई सहित दूसरे शहरों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी इस सप्ताह या दूसरे सप्ताह शुरू कर दी जाएगी।