इंडियन प्रीमियर लीग का 31वां मैच आज कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। टाटा आईपीएल 2024 में अब तक दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला है। IPL 2024 के लिए टेलिकॉम कंपनियां भी अपने ग्राहकों के लिए क्रिकेट स्पेशल रिचार्ज प्लान (Cricket Special Recharge Plans) लॉन्च कर चुकी हैं। अगर आप भी आईपीएल के फैन हैं और ऑनलाइन मैच देखते हैं तो आपको जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल जैसी कंपनियों के कई रिचार्ज प्लान मिल जाएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आप कब और कैसे KKR vs RR 2024 मैच को लाइव देख सकते हैं? चलिए आपको बताते हैं आईपीएल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने का तरीका…
आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 लाइव मैच आज यानी 16 अप्रैल 2024 को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। आपको बता दें कि इन दोनों ही टीमों ने आईपीएल सीजन 2024 का अपना पहला मैच गंवा दिया था। अब राजस्थान रॉयल्स जहां 6 मैच जीतकर 10 पॉइन्ट हासिल कर चुकी है वहीं KKR के पास पांच मैचों में 8 पॉइन्ट हैं।
KKR vs RR match live-streaming details
KKR vs RR IPL 2024 मैच किस समय खेला जाएगा?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच 16 अप्रैल, 2024 को शाम 7.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में मैच खेला जाएगा।
KKR vs RR IPL 2024 मैच को टीवी पर कैसे देखा जा सकता है?
भारत में कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच को स्टार स्पोर्ट्स टीवी (Star Sports TV) चैनल पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा।
KKR vs RR मैच को भारत में ऑनलाइन कैसे देखें?
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच को भारत में जियोसिनेमा ऐप (JioCinema App) और जियोसिनेमा की वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि जियो सिनेमा पर मैच को फ्री लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है और यूजर्स बिना कोई सब्सक्रिप्शन लिए सभी आईपीएल मैच फ्री देख सकते हैं।
PL 2024, KKR vs RR Playing 11: ये है कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: वेंकटेश अय्यर)
IPL 2024, KKR vs RR Playing 11: ये है राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी/कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: डोनोवन फरेरा/केशव महाराज)