Election Commission of India (ECI) Lok Sabha Election/Chunav Results 2024 Live Update: लोकसभा चुनाव 2024 यानी लोकतंत्र के महापर्व का आज सबसे बड़ा दिन है। आज यानी 4 जून 2024 को यह साफ हो गया है कि सत्ता में बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार की वापसी हो रही है।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Seat Wise Result Here
सुबह 8 बजे से देशभर में बनाए गए काउंटिंग सेंटर पर वोटों की गिनती शुरू हुई।
ECI Results 2024 LIVE: Check Lok Sabha Election Seat Wise Result Here
यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका, 37 सीटों पर बीजेपी और 33 सीटों पर एसपी आगे।
मुंबई दक्षिण में शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत आगे चल रहे हैं। प्रतिद्वंद्वी शिवसेना की यामिनी जाधव पीछे हैं।
वहीं मुंबबई दक्षिण मध्य में शिवसेना यूबीटी के अनिल देसाई शिवसेना के राहुल शेवाले से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी 236 सीटों पर आगे चल रही है।
बिहार में जेडीयू आगे चल रही है। बिहार से 3 केंद्रीय मंत्री पीछे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में INDIA गठबंधन आगे, बीजेपी नेतृत्व वाला NDA पीछे
राहलु गांधी केरल के वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से आगे चल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में TMC अपना गढ़ बचाने में कामयाब दिखती हुई। बीजेपी को बड़ा नुकसान होता हुआ।
उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12000 वोटों से आगे चल रहे हैं। (वाराणसी सीट की लाइव अपडेट यहां पढ़ें- लिंक)
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर देशभर की सभी लोकसभा सीटों के लिए जारी मतदान से जुड़ी जानकारी लाइव देखी जा सकती है।
अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 10000 वोटों से पीछे चल रही हैं। कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा आगे चल रहे हैं।
बिहार की पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद पीछे
बारामूला से सज्जाद गनी लोन आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पीछे चल रहे हैं।
दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। यहां पढ़ें लाइव अपडेट (दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा आगे, नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज ने बनाई बढ़त)
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है।
पश्चिम बंगाल में बीजेपी 17 सीटों पर आगे चल रही है।
क्या हिमाचल में लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर इतिहास रचेगी BJP? यहां पढ़ें लाइव अपडेट (लाइव अपडेट लिंक)
मोदी का मैजिक रहेगा बरकरार या राहुल गांधी का चलेगा सिक्का? पढ़ें लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 लाइव (यहां पढ़ें लाइव)
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर लाइव नतीजे देखें…https://results.eci.gov.in/PcResultGenJune2024/index.htm
देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, जानें कब, कैसे कहां देखें लाइव
क्या लोकसभा चुनाव में भी चल पाएगा योगी का जादू? यूपी की हर सीट से जुड़ी सभी लाइव अपडेट पढ़ें यहां…(यूपी की सभी सीटों का लाइव ब्लॉग)
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर हर लोकसभा सीट की जानकारी मिलेगी। आप यहां जान सकते हैं कि कौन सा उम्मीदवार आगे चल रहा है और कौन पीछे।
जनसत्ता की वेबसाइट पर लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सटीक रुझान और नतीजों से जुड़ी हर जानकारी ली जा सकती है।
जनसत्ता लाइव टीवी पर भी चुनाव परिणाम से जुड़ी हर डिटेल लाइव देखी जा सकती है। यूजर्स जनसत्ता ये यूट्यूब चैनल पर जाकर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
जियोसिनेमा पर Live TV टैब में जाकर यूजर्स इलेक्शन रिजल्ट लाइव देख सकेंगे।
वोटर्स अपने एरिया के चुनाव परिणाम को मोबाइल फोन पर Voter Helpline App पर देख सकते हैं। ऐंड्रॉयड व iOS यूजर्स इस ऐप को इस्तेमाल कर सके हैं। ऐंड्रॉयड यूजर्स गूगल प्ले स्टोर जबकि आईओएस यूजर्स App Store से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स ऐप में दिए गए फिल्टर लगाकर जीतने वाले, हारने वाले या आगे व पीछे चल रहे उम्मीदवारों की जानकारी ले सकते हैं। यूजर्स लोकसभा सीट वाइज या राज्यवार रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, आम चुनावों के लिए मतदान की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी।
देशभर की हर लोकसभा सीट के लिए ECI की वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर जाकर रुझान के साथ-साथ चुनाव परिणाम की जानकारी ली जा सकती है।