Google Pixel Series में अगली जेनरेशन के स्मार्टफोन के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है। Pixel 7a कंपनी का नया फोन हो सकता है जिसका कोडनेम lynx होगा। पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में संकेत मिले थे कि पिक्सल 7ए में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Tensor G2 चिपसेट दिया जाएगा। अब नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गूगल के नए स्मार्टफोन में पहले से बेहतर कैमरा और डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं।
Google Lynx Display
डिवेलपर Kuba Wojciechowski के मुताबिक, चर्चित Google Pixel 7a को 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वहीं पिक्सल 6ए में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में IMX787 वाइड-ऐंगल कैमरा और सोनी IMX712 अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा दिए जा सकते हैं।
Google Lynx camera
Wojciechowski ने कई सारे ट्वीट कर खुलासा किया कि Google Lynx फोन ही पिक्सल 7ए होगा। उनका कहना है कि फोन के कैमरा ड्राइवर्स के जरिए डिवाइस में Pixel 22 Mid-range टेक्स्ट लिखा देखा है। जिससे यह पुष्टि होती है कि Lynx गूगल का अगला फ्लैगशिप फोन ना होकर एक मिड-रेंज फोन होगा।
Wojciechowski का दावा है कि गूगल ने Lynx फोन में कैमरा स्पेसिफिकेशन्स को अपग्रेड किया गया है। इससे पहले उन्होंने हैंडसेट में GN1 लेंस होने का जानकारी दी थी। टिप्स्टर ने ट्वीट कर कहा, ‘संभव है कि नए सेंसर के इस्तेमाल के लिए तैयार होने से पहले GN1 का इस्तेमाल पहले टेस्टिंग के लिए किया गया हो। ‘
नए कैमरा स्पेसिफिकेशन्स से IMX787 वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर और सोनी IMX712 अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा सेंसर हो सकता है। Wojciechowski का दावा है कि यह पुराने IMX363 सेंसर का अपग्रेड है। Wojciechowski का कहना है कि आने वाले Google Pixel 7a स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा जबकि पिछले पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी गई है।
Wojciechowski ने इससे पहले बताया था कि आने वाले गूगल लिनक्स फोन में वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट मिल सकता है। गौर करने वाली बात है कि पिक्सल 6ए स्मार्टफोन में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। कीमत की बात करें तो टिप्स्टर का दावा है कि Google Pixel 7a को 449 डॉलर (करीब 36,000 रुपये) के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।
