Amazon TV Saving Days Sale: ऐमजॉन इंडिया पर टीवी सेविंग डेज़ सेल 12 नवंबर से शुरू हो गई है। Amazon TV Saving Days Sale में छूट के साथ स्मार्ट टीवी खरीदने का बढ़िया मौका है। अगर आप स्मार्ट टीवी घर लाना चाहते हैं तो ऐमजॉन से बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैक क्रेडिट कार्ड व ईएमआई पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट पर ले सकते हैं। यह सेल 15 नवंबर 2022 तक चलेगी।
चार दिन तक चलने वाली ऐमजॉन टीवी सेविंग डेज़ सेल में अमेरिका की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Westinghouse अपने नॉन- स्मार्ट और स्मार्ट टीवी मॉडल को सस्ते में उपलब्ध करा रही है। 24 इंच वाले नॉन-स्मार्ट एलईडी टीवी और 32 इंच, 40 इंच, 43 इंच , 50 इंच 55 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी को ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। ग्राहकों को इस सेल में नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहे हैं।
Discount Offers on Smart TV
Pi Series का 32 इंच स्मार्ट टीवी एचडी रेडी स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 512 एमबी रैम, 4 जीबी स्टोरेज, 3 HDMI कनेक्शन और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इस मॉडल में डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, बॉक्स स्पीकर के साथ 2 स्पीकर, सराउंड साउंड और 30 वॉट के स्पीकर मिलते हैं। इस स्मार्ट एचडी रेडी टीवी में यूजर्स Google Play Store के साथ मल्टीपल ऐप्स और गेम का एक्सेस मिलता है।
24 इंच (WH24PL01) टीवी मॉडल को 5,499 रुपये के किफायती दाम पर लिया जा सकता है। यह टीवी 20W स्पीकर, ऑडियो इक्वलाइज़र और ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल ऑडियो फीचर के साथ आता है। इस टीवी में एचडी रेजॉलूशन (1366 x 768) वाली डिस्प्ले मिलती है।
32 इंच स्क्रीन वाले (WH32PL09) टीवी मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है। इस टीवी में एलईडी स्क्रीन, एचडी रेजॉलूशन, 2 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। इस टीवी मॉडल में 20W साउंड आउटपुट के साथ 2 स्पीकर्स, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, ऑटोमैटिक वॉल्यूम लेवल, ऑडियो इक्वलाइज़र जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिता है।
ऐमजॉन टीवी सेविंग डेज़ सेल में 32 इंच स्क्रीन वाले (WH32SP12) एचडी रेडी और 40 इंच (WH40SP50) फुलएचडी स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी को क्रमशः 8,999 रुपये और 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों डिवाइस में ऐंड्रॉयड 9 ओएस दिया गया है और इसमें बेहद पतले बेज़ल दिए गए हैं। इन टीवी में 24W स्पीकर आउटपुट, HDR, सराउंट साउंड टेक्नोलॉजी, 2 स्पीकर, 1 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।
43 इंच स्क्रीन वाले फुलएचडी (WH43SP99) टीवी में 30W स्पीकर आउटपुट मिलता है। बेहद पतले बेज़ल के साथ आने वाले इस टीवी का दाम 15,999 रुपये है। यह टीवी मॉडल ऐंड्रॉयड 9 के साथ आता है और इसमें सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 1 जीबी रैम व 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
43 इंच (WH43UD10) स्क्रीन वाले अल्ट्राएचडी/4K मॉडल की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 50 इंच (WH50UD82) यूएचडी/4K टीवी का दाम 23,999 रुपये है। इस टीवी में 2 जीबी रैम, 8 जीबी स्टोरेज, 3 HDMI पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। टीवी मॉडल HDR 10, क्रोमकास्ट सपोर्ट करते हैं। इनमें 2 स्पीकर, डिजिटल नॉइज़ फिल्टर, 40वॉट स्पीकर आउटपुट सपोर्ट मिलता है।
55 इंच स्क्रीन वाले अल्ट्राएचडी (WH55UD45) मॉडल की कीमत 28,999 रुपये है। बेहद पतले बेज़ल के साथ आने वाला यह टीवी ऐंड्रॉयड 9 के साथ आता है। इस डिवाइस में 40W स्पीकर आउटपुट, HDR10, 2GB रैम, सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी, 8 जीबी स्टोरेज और 2 स्पीकर मिलते हैं।