Delhi Polls Polling Booths: दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार अभी जोरों पर है और राजधानी में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस समेत कई दूसरे छोटे दलों के बीच जंग जारी है। अगर आप चुनाव में पहली बार वोट डाल रहे हैं तो आपके मन में यह सवाल हो सकता है कि आपको वोट डालने के लिए किस मतदान केंद्र (Polling Booth) पर जाना है। पोलिंग बूथ को खोजना बेहद आसान है और आज हम आपको बता रहे हैं वो तरीका जिसके जरिए आप आसानी से अपने नजदीकी मतदान केंद्र को ढूंढ सकते हैं।
ध्यान देने वाली बात है कि वोटर्स को अपना वोटर आईडी कार्ड या सरकार द्वारा जारी किसी दूसरे पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड को ले जाने की जरूरत होगी। आसान वोटिंग एक्सपीरियंस के लिए जरूरी है कि आप वोटर लिस्ट (Voter’s List) में पहले ही अपना नाम और डिटेल चेक कर लें ताकि पोलिंग बूथ पर आपको किसी तरह की परेशानी ना हो।
बदल गये इनकम टैक्स के ये रूल्स, हर टैक्सपेयर को जानने चाहिए ये 5 जरूरी नियम
Delhi Elections: नजदीकी पोलिंग बूथ को सर्च करने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
-सबसे पहले चुनाव आयोग के आधिकारिक Voters’ Services Portal पर जाएं
-इसके बाद ‘Know Your Electoral System’ सेक्शन में जाएं
-और फिर Electoral Photo Identification Card (EPIC) नंबर एंटर करें
-इसके बाद कैप्चा वेरिफिकेशन पूरी करें और फिर Search पर क्लिक करें
-सबमिट होने के बाद, आपके मतदान केंद्र की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।
पहले से पोलिंग बूथ की जानकारी होने से मतदान वाले दिन आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
DeepSeek-V3 क्या है? चीन के AI मॉडल से दुनियाभर में हड़कंप, खतरे में OpenAI, Meta और Google
Voter Helpline App का करें इस्तेमाल
-अपने ऐंड्रॉयड व iOS डिवाइस पर वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) डाउनलोड करें
-इसके बाद अपना पोलिंग बूथ ढूंढने के लिए अपनी डिटेल्स जैसे EPIC नंबर या दूसरी संबंधित जानकारी एंटर करें
iPhone और Android पर अलग-अलग क्यों है किराया? ओला और उबर को केंद्र ने भेजा नोटिस
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-सबसे पहले चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.in पर जाएं
-इसके बाद अपना पोलिंग स्टेशन ढूंढने के लिए अपना लॉगइन पासवर्ड और वोटर आईडी या EPIC कार्ड नंबर एंटर करें
Delhi Elections 2025: कब है मतदान?
दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को सिंगल फेज में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे। चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) राजीव कुमार ने इसी महीने राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था। चुनावी प्रक्रिया के लिए 13,033 पोलिंग स्टेशन बाए गए हैं।
Delhi Elections 2025: वोट डालने के लिए क्या है योग्यता?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में वोट डालने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना जरूरी है। अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप वोट नहीं डाल सकते। इसके अलावा अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो भी मतदान केंद्र पर वोट डालने की इजाजत नहीं होती।