Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Live Streaming Online, TV Telecast Channel on Doordarshan, DD News Live: अयोध्या में आज (22 जनवरी 2024) का वो दिन आ गया है जिसका करोड़ों रामभक्तों को सालों से इंतजार था। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha Ceremony) के लिए देशभर में भव्य तैयारियां की गई। आखिरकार भगवान राम ने टेंट से मंदिर के गर्भगृह तक का सफर पूरा कर लिया है। देशभर में पिछले कई दिनों से उत्सव का माहौल है और आज प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर ना केवल अयोध्या बल्कि देशभर में पूजा-अर्चना के साथ-साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आज 12 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुआ और करीब 1 घंटे तक चला। इस मौके पर रामलला के विधि-विधान का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल और डीडी नेशनल के चैनलों पर लाइव देखा जा सकता है।
Ram Mandir Pran Pratishtha Live Darshan: यहां देखें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का LIVE टेलीकास्ट
अयोध्या में पीएम नरेंद्र मोदी समेत करीब 8000 लोगों को राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने निमंत्रण भेजा है। लेकिन आप घर बैठकर इस समारोह का हर विधि-विधान लाइव देख सकते हैं। हम आपको बताएंगे इस विशाल कार्यक्रम की हर अपडेट लाइव। जानें कैसे देख पाएंगे आप ये इवेंट….
Ram Mandir Images, Photos, Status
राम मंदिर से जुड़ी हर खबरे पढ़ें यहां https://www.jansatta.com/ram-mandir/?ref=banner
जनसत्ता के लाइव टीवी, DD National Youtube Channel, DD News टीवी, पीएमओ की वेबसाइट और जियोसिनेमा, जियो टीवी पर राम मंदिर से जुड़ी हर अपडेट लाइव देखी जा सकती है।
आज शाम घर-घर राम ज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है।
भारत के तो संविधान में, उसकी पहली प्रति में भगवान राम विराजमान हैं। संविधान के अस्तित्व में आने के बाद दशकों तक प्रभु श्री राम के अस्तित्व को लेकर कानूनी लड़ाई चली। मैं आभार व्यक्त करूंगा भारत की न्यायपालिका का, जिसने न्याय की लाज रख ली। न्याय के पर्याय प्रभु राम का मंदिर भी न्यायबद्ध तरीके से ही बना- पीएम
हम सब जानते हैं कि जहां राम का काम होता है, वहां पवनपुत्र हनुमान जरूर विराजमान होते हैं। इसलिए मैं हनुमान, माता जानकी, लक्ष्मण समेत सबको प्रणाम करता हूं- पीएम मोदी
आज से हजार साल बाद भी लोग इस तारीख की, इस पल की चर्चा करेंगे। यह कितनी बड़ी रामकृपा है कि हम सब इस पल को घटित होते देख रहे हैं, साक्षात जी रहे हैं। यह समय सामान्य समय नहीं- पीएम
मेरा पक्का विश्वास है कि जो घटित हुआ है, उसकी अनुभूति देश में, दुनिया में रामभक्तों को हो रही होगी। यह माहौल, यह ऊर्जा, यह घड़ी, प्रभु श्री राम का हम सब पर आशीर्वाद है। 22 जनवरी 2024 का यह सूरज एक अद्भुत आभा लेकर आया है। 22 जनवरी 2024 यह कैलेंडर पर लिखी तारीख नहीं, यह एक नए कालचक्र का उद्गम है। -पीएम
कहने को बहुत कुछ है, लेकिन कंठ अवरुद्ध है। मेरा शरीर अभी भी सुगंधित है। चित्त अभी भी उस पल में लीन है। हमारे रामलला अब टेंट में नहीं रहेंगे। हमारे रामलला अब दिव्य मंदिर में रहेंगे।
हमारे प्रभु राम आ गए हैं। इस शुभ घड़ी की आप सभी को, समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई- पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन। पीएम ने राम मंदिर में मौजूद सभी लोगों को प्रणाम किया और राम-राम कहा।
JioTV, JioTV+ और JioNews पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े सारे कार्यक्रम लाइव देखे जा सकते हैं। जियो ने लाइव टेलिकास्ट और रियल-टाइम अपडेट के लिए Doordarshan के साथ करार किया है।
राम मंदिर में मौजूद संतों-पुजारियों से मिल रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद
भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पूर्ण हुई। रघुपति राघव राजा राजम, पतित पावन सीता राम।
देशभर में जय श्री राम की गूंज, राममय हुई अयोध्या। रामलला ने दिए दर्शन। डीडी नेशनल, डीडी न्यूज और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं लाइव
घर बैठे दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देखें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम लाइव। टीवी, फोन, लैपटॉप और मोबाइल पर मुफ्त देखें सीधे अयोध्या राम मंदिर ले लाइव टेलिकास्ट
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जारी, दिव्य है रामलला का स्वरूप
जियो सिनेमा, दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर देखें लाइव अपडेट
रामलला का अलौकिक रूप
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की लाइव अपडेट
JioCinema पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूजा को DDNational टीवी के जरिए लाइव दिखाया जा रहा है। बता दें कि जियोसिनेमा पर लाइव टेलिकास्ट को देखने
के लिए किसी तरह के सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है।
शुभ मुहूर्त में राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा। सिर्फ 84सेकेंड का है शुभ मुहूर्त, बन रहा है राजयोग
दूरदर्शन के यूट्यूब चैनल पर राम मंदिर गर्भ गृह में चल रही पूजा को लाइव देखा जा सकता है। पीएम कर रहे हैं पूजा-पाठ
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हर बड़ी अपडेट, इतिहास और लेटेस्ट खबरों के लिए श्री राम मंदिर अयोध्या का इतिहास पेज पर जाएं।
पिछले 11 दिनों से तपस्या में है पीएम नरेंद्र मोदी। दक्षिण भारत के अलग-अलग मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की है पीएम ने। गर्भगृह में पीएम के साथ RSS चीफ मोहन भागवत भी हैं मौजूद
पीएम नरेंद्र मोदी गर्भगृह पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, हर अपडेट लाइव
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह बस कुछ मिनटों में होगा शुरू। 16 जनवरी से चल रहे हैं रामलला के विधि-विधान।
JioCinema पर भी देख सकते हैं श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह लाइव
https://www.jiocinema.com/news/live/dd-national/3894686
आज अयोध्या कई सदियों और युगों की परिधि से परे है। प्राचीन से आधुनिक युग का संगम अयोध्या में हो रहा है। देशभर में जय श्री राम की गूंज।
राम मंदिर के साथ-साथ देश-दुनिया की हर बड़ी खबर पढ़ने के लिए विजिट करें Jansatta.com