Coronavirus India, coronavirus symptoms, COVID-19: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपने मायजियो ऐप में एक नए ऑप्शन COVID-19 symptoms checker विकल्प को जोड़ा है। जियो के बाद अब एयरटेल (Airtel) ने भी इस तरह के एक नए टूल को अपने ऐप में जोड़ दिया है। कोरोना वायरस के चलते पहले जियो ने तो अब एयरटेल ने कोरना वायरस रिस्क चेकर टूल को लॉन्च किया है।

आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस नए टूल को अपोलो अस्पताल (Apollo hospitals) के साथ साझेदारी में तैयार किया गया है। टूल को Apollo 247 नाम मिला है। एयरटेल टूल को WHO और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार ही तैयार किया गया है। एयरटेल थैंक्स ऐप में इस टूल को एक्सेस किया जा सकता है।

Airtel Apollo 247: ऐसे करें एक्सेस

अगर आपको नए एयरटेल टूल का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए सबसे पहले आपको एयरटेल थैंक्स ऐप को ओपन करना है। ऐप को ओपन करने के बाद नीचे की तरफ आपको India Fights COVID-19 लिखा एक बैनर नज़र आएगा।

 coronavirus latest updates, coronavirus lockdown
coronavirus latest updates: Airtel ने जोड़ा नया टूल (फोटो- एयरटेल ऐप)

इस बैनर पर क्लिक करने के बाद आपको हेल्थ और यात्रा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे और जवाब के आधार पर कोरोना वायरस होने के रिस्क रेट को दर्शाता है।

1) सबसे पहले यह चैटबॉट आपसे उम्र पूछेगा।
2) इसके बाद gender पूछेगा।
3) इसके बाद बॉडी टेंपरेचर पूछा जाएगा।

 coronavirus latest updates, coronavirus lockdown
coronavirus latest updates: Airtel ने जोड़ा नया टूल (फोटो- एयरटेल ऐप)

4) इसके बाद symptoms पूछे जाएंगे।
5) इसके बाद ट्रेवल डिटेल्स की जानकारी बतानी है।
6) इसके अलावा अन्य हेल्थ कंडीशन से जुड़ा सवाल भी है।

पूछे गए सभी सवालों का सभी जवाब देने के बाद आपके सामने रिजल्ट आएगा जिसमें आपको COVID-19 का कितना रिस्क है, यह बताया गया होगा।

Coronavirus Lockdown के चलते Realme ने लिया ये फैसला, ग्राहकों को कुछ यूं दी राहत

Coronavirus: स्मार्टफोन और गैजेट्स से भी फैलता है कोरोना वायरस, रहना है सेफ तो ये तरीके आएंगे काम