Budh Dosh Upay: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रहों के शुभ और अशुभ प्रभाव जातकों पर पड़ते हैं। बुध ग्रह को ज्योतिष में ज्ञान, तार्किक क्षमता आदि का कारक माना गया है, जिस जातक की कुंडली में बुध देव शुभ प्रभाव में होते हैं। उन्हें करियर में तरक्की आदि कई लाभ होते हैं। वहीं जिस जातक की कुंडली में बुध देव अशुभ प्रभाव में या किसी अन्य ग्रह से पीड़ित होते हैं। उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिष शास्त्र में ग्रह शांति के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से कुंडली में ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय कौन से हैं, जिन्हें करने से कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने की मान्यता है।
-बुधवार के दिन विधि-विधान से भगवान गणेश की पूजा करें।
-गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश की आरती करें
-बुधवार के दिन व्रत रहें, इससे गृह क्लेश शांति होने की मान्यता है।
-बुध ग्रह की कुंडली में स्थिति मजबूत करने से लिए हरे व नीले रंग की वस्तुएं दान करें।
-पन्न रत्न धारण करने से भी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने की मान्यता है।
-बुध ग्रह के कुप्रभाव के कम करने के लिए विधारा की जड़ पहनना बताया गया है।
-4 मुखी रुद्राक्ष की माला धारण करने से भी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति मजबूत होने की मान्यता है।