Venus Transit In Taurus: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, भौतिक सुख और विलासता का कारक माना गया है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह गोचर करते हैं, तो इन सेक्टरों सहित मानव जीवन और देश- दुनिया पर प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को शुक्र ग्रह ने वृष राशि में गोचर कर लिया है, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको अगले 1 महीने धन- दौलत में बढ़ोतरी के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह ने आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में प्रवेश किया है। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार देखने को मिलेगा। साथ ही इस दौरान जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नया बिजनस शुरू कर सकते हैं। साथ ही कहीं घूमने फिरने की भी योजना बना सकते हैं। वहीं दापंत्य जीवन में मिठास देखने को मिलेगी। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही जो नौकरपेशा लोग हैं, उनकी पदोन्नति के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कर्क राशि के लोगों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से इनकम भाव में हुआ है। इसलिए इस समय कई क्षेत्रों से धन कमाने के मौके मिलेंगे लेकिन आपको खर्चों में भी बढ़ोतरी होने की आशंका बन रही है। वहीं आपको इस समय पुराने निवेश से लाभ मिल सकता है। साथ ही व्यापारी इस समय कारोबार में कोई डील फाइनल कर सकते हैं। जिससे भविष्य में लाभ हो सकता है। वहीं इस समय जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ हो सकता है। वहीं कोर्ट- कचहरी के मामलों में अच्छो विजय मिल सकती है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में हुआ है। इसलिए इस अवधि में तरक्की करेंगे और करियर में अच्छे मुकाम पर पहुंचकर संतुष्टि मिलेगी। वहीं अगर आप कोई नया बिजनस शुरू करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। शादीशुदा जातकों का जीवन आनंदमय रहेगा। आपको इस समय किस्मत का साथ मिलेगा।
साथ ही इच्छाओं की पूर्ति होगी। वहीं प्रेम- संबंध में सफलता मिल सकती है। साथ ही जो लोग फिल्म लाइन, मीडिया, कला और संगीत से जुड़े हुए हैं, उनके लिए समय अच्छा साबित हो सकता है।