Shukra Ka Makar Me Gochar: वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह 29 दिसंबर को मकर राशि (Venus Planet Transit In Capricorn) में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिस पर शनि ग्रह का आधिपत्य है। आपको बता दें कि ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह बेहद अहम माना जा रहा है। जिसका असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से दशम स्थान में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए शुक्र का यह गोचर आपको करियर के क्षेत्र में सफलता दिलवा सकता है। एक तरफ आपको अपने सीनियर्स का मार्गदर्शन मिलेगा, वहीं ऑफिस में आपको जूनियर का भी साथ मिल सकता है। वहीं इस समय आपके प्रेम संबंध में मजबूती देखने को मिलेगी। साथ ही नए साल में बेरोजगार लोगों को नौकरी की सौगात मिल सकती है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शुक्र ग्रह के गोचर करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको अगर आप किसी प्रॉपर्टी से संबंधित मामले में निवेश करते हैं तो फायदा होने की पूर्ण संभावना है। इसके साथ ही आपकी आय में भी वृद्धि होने के भी स्पष्ट संकेत दिख रहे हैं। वहीं इस समय आप वाहन भी खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको किसी पुरानी बीमारी से मुक्ति मिल सकती है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर आपको वैवाहिक जीवन और आर्थिक दृष्टि से शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए वे जातक जिनका जीवनसाथी के साथ काफी समय से मदभेद चल रहे थे उनके लिए यह समय उत्तम रहेगा। वहीं आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही नौकरी पेशा लोगों को शुक्र ग्रह अच्छा साबित हो सकता है। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनको विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।