Tulsi Manjari Ke Upay: सनातन धर्म में तुलसी को अत्यंत पवित्र और पूजनीय माना गया है। मान्यता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अति प्रिय हैं और उनकी पूजा बिना तुलसी पत्र के अधूरी मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि तुलसी की पूजा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। वहीं, नियमित रूप से इसकी पूजा करने से साधक को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र में दरिद्रता दूर करने के लिए तुलसी की मंजरी से जुड़े कई उपाय बताए गए हैं। माना जाता है कि इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
धन लाभ के लिए
अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करना चाहते हैं, तो प्रतिदिन तुलसी माता की पूजा-अर्चना करें। साथ ही, नियमित रूप से उन्हें जल अर्पित करें और उनकी परिक्रमा करें। मान्यता है कि इससे आय के नए स्रोत खुलते हैं और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
तुलसी की मंजरी से करें ये काम
यदि घर में पैसों की कमी बनी रहती है तो तुलसी की मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को अर्पित करें। इस समय मंत्र जप करें। फिर इस पोटली को घर की तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन की रुकावट दूर होती है और आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। साथ ही, इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न भी होती हैं।
मंत्र इस प्रकार है –
तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।
धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।
लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।
तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए
यदि आप भगवान विष्णु की कृपा पाना चाहते हैं तो गुरुवार के दिन जगत के पालनहार विष्णु जी को तुलसी की मंजरी अर्पित करें। मान्यता है कि इससे भगवान प्रसन्न होकर जातकों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
आर्थिक तंगी दूर करने के लिए
यदि आप जीवन से दरिद्रता दूर करना चाहते हैं, तो प्रतिदिन प्रातः स्नान के बाद तुलसी की मंजरी और दूध से भगवान विष्णु का अभिषेक करें। मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और धन से जुड़ी रुकावटें समाप्त होने लगती हैं।
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।