Trigrahi Yog In Capricorn: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करके युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और राशियों पर देखने को मिलता है। साथ ही यह युति किसी व्यक्ति के लिए शुभ रहती है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि मकर राशि में त्रिग्रही योग का निर्माण (Trigrahi Yog In Capricorn) होने जा रहा है। यह योग शनि, सूर्य और शुक्र की युति से बनेगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस योग के प्रभाव से आर्थिक लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
कर्क राशि (Kark Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग शुभ फलदायी साबित हो सकती है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के सप्तम भाव में बनने जा रहा है। जिसे वैवाहिक जीवन और पार्टनरशिप का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आप पार्टनरशिप का काम खोल सकते हैं। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को भी उनकी मेहनत का फल मिलेगा और कार्यक्षेत्र में आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनके रिश्ते की बात चल सकती है। साथ ही इस समय आपका पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहने वाला है।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
त्रिग्रही योग मेष राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के दशम स्थान में बनने जा रहा है। जिसे कार्यक्षेत्र और नौकरी का भाव माना जाता है। इसलिए अगर आप कारोबारी हैं तो इस दौरान आपको अधिक से अधिक लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। साथ ही व्यापार का विस्तार भी आप कर सकते हैं। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है या उनकी जॉब की बात चल सकती है। वहीं नौकरी पेशा लोगों की कार्यस्थल पर तारीफ हो सकती है। उनको सीनियर और जूनियर दोनों का साथ मिल सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए त्रिग्रही योग शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से आठवें भाव में बनेगा। इसलिए इस समय आपको किसी रोग से मुक्ति मिल सकती है। वहीं जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े जातकों को इस अवधि में कई अवसरों की प्राप्ति होगी और लाभ कमाने के भी मार्ग मिलने के आसार हैं।
