Surya Gochar 2023: नए साल में कई राशियों के जातकों को सूर्य देव का साथ मिल सकता है। सूर्य देव साल 2023 में अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश करेंगे। सूर्य देव के इस स्थान परिवर्तन का जातकों पर अनुकूल और प्रतिकूल दोनों प्रभाव पड़ेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव 16 दिसंबर से धनु राशि में हैं। सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से कई राशियों के जातकों को लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं कि सूर्य देव के इस स्थान परिवर्तन का सकारात्मक प्रभाव किन-किन राशियों पर क्या पड़ सकता है।
मेष राशि
इस राशि के जातकों को सूर्य देव के मेष राशि में प्रवेश करने से लाभ हो सकता है। जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। वहीं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सफलता मिल सकती है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिल सकता है। वहीं कई जातकों को निवेश से भी लाभ मिलने की संभावना है।
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए सूर्य देव का गोचर बेहद लाभप्रद हो सकता है। सूर्य देव इस राशि के जातकों की कुंडली के चौथे भाव में गोचर से समय विराजमान होंगे। जातकों के सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। जातक संपत्ति या नया वाहन भी खरीद सकते हैं।
कर्क राशि
सूर्य देव का गोचर इस राशि के जातकों को लिए फलदायी साबित हो सकता है। जातकों को करियर में तरक्की मिल सकती है। वहीं नौकरी पेशा जातकों का भी समय अच्छा हो सकता है। कई जातकों को नई नौकरी के भी मौके मिल सकते हैं। साथ ही कारोबार में भी अच्छा मुनाफा हो सकता है।
