Sun Transit In Aquarius: वैदिक ज्योतिष में सूर्य ग्रह को आत्मा, पिता, प्रशासन और सरकारी नौकरी का कारक माना जाता है। आपको बता दें कि जब भी सूर्य देव राशि परिवर्तन करते हैं, तो इनके गोचर का प्रभाव इन सेक्टर के साथ देश- दुनिया पर भी पड़ता है। आपको बता दें कि सूर्य देव 12 घंटे बाद कुंभ राशि में गोचर (Surya Gochar In Kumbh) करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय धनलाभ और भाग्योदय के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
सूर्य देव का गोचर मेष राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से 11वें भाव में संचरण करने जा रहे हैं। जिसे इनकम और लाभ का भाव माना गया है। इसलिए इस वक्त धन के मामले में कुछ फैसले आपके हित में हो सकते हैं। साथ ही पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं इस समय इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। अगर आप स्टॉक मार्केट, सट्टा औ लॉटरी में धन निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं समय अनुकूल है। आय के नए स्रोत बनेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से कर्म भाव पर गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय कारोबारियों को धनलाभ हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन हो सकता है, उनका मनचाही जगह ट्रांसफर हो सकता है। वहीं जो लोग मीडिया, फिल्म लाइन, फैशन डिजाइनिंग और कला के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय बेहतर सिद्ध हो सकता है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन धनु राशि के जातकों को लाभप्रद और सुखद साबित हो सकता है। क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से तीसरे भाव में गोचर करेंगे। जिसे भाई- बहन और साहस- पराक्रम का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही करियर से संबंधित आपकी समस्याएं दूर होंगी और आर्थिक मामलों में आपको लाभ होगा। वहीं अगर आपका व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, तो आपको आपको यह समय शानदार साबित हो सकता है। साथ ही आपको इस समय भाई- बहनों का भी सहयोग प्राप्त होगा।