Venus Transit In Taurus: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह समय- समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। साथ ही गोचर किसी के लिए सकारात्मक रहता है तो किसी के लिए नकारात्मक। आपको बता दें कि वैभव, धन, विलासता, भौतिक सुख और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि वृष में 6 अप्रैल को प्रवेश करेंगे। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको शुक्र के गोचर से करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह शुक्र देव आपकी राशि से भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं। साथ ही वह धन और वाणी भाव के स्वामी भी है। इसलिए इस समय आपको भाग्य से धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस अवधि में आपका भाग्योदय हो सकता है। वहीं इस समय आपकी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। जिससे लोग आपके प्रभावित होंगे। वहीं जिन लोगों का करियर वाणी से संबंधित है, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आपकी कड़ी मेहनत की सराहना की जाएगी और प्रमोशन में वृद्धि के योग बनेंगे।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर कुंभ राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में शुक्र ग्रह भाग्य और भौतिक सुख के स्वामी होकर चतुर्थ भाव में विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप कोई प्राप्र्टी या संपत्ति खरीद सकते हैं। वहीं घर से जुड़ा कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। साथ ही इस समय आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा। वहीं पारिवारिक जीवन में जो समस्याएं चल रही थीं, वे दूर होंगे और पारिवारिक सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही इस समय आप काम- कारोबार से संबंध से यात्रा पर जा सकते हैं। वहीं माता के साथ संबंधों में मजबूती देखने को मिलेगी।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में संचरण करेंगे। साथ ही वह सातवें भाव के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके व्यकित्व में निखार देखने को मिलेगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं विवाहित लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा।
साथ ही इस दौरान शादीशुदा जीवन खुशियों से भरा रहेगा और रिश्तों में मजबूती आएगी। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उनका रिश्ता पक्का हो सकता है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को करियर में नए अवसर मिलेंगे। वहीं नए व्यापारिक समझौते हो सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको लाभ हो सकता है।
