Venus Planet Transit In Pisces: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर अपनी नीच और उच्च राशि में प्रवेश करते हैं। जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि धन और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश (Venus Transit In Pisces) करने जा रहे हैं। मीन राशि पर गुरु ग्रह का आधिपत्य है और गुरु ग्रह अभी अपनी युवा अवस्था में विचरण कर रहे हैं। इसलिए इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिनको शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर वृष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से 11वें भाव में विचरण करने जा रहे हैं। इस जगह शुक्र देव बलवान होते हैं। इसलिए आप लोगों को पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही जो व्यापार वर्ग है उनकी इनकम में इजाफा हो सकता है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धनलाभ होने के आसार हैं। साथ ही इस दौरान आपकी सभी इच्छाएं पूरी होंगी। इनकम के नए रास्ते बनेंगे।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि गोचर धनु राशि के जातकों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में भी मालव्य और हंस नाम के राजयोग बनने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आप प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही पैतृक संपत्ति आपको मिल सकती है। वहीं जो लोग टूरिज्म, ट्रैवल, रियल स्टेट, होटल लाइन से संबंधित काम करते हैं। उनके लिए यह समय बेहतर साबित हो सकता है। साथ ही इस समय आपके माता के साथ संबंध बेहतर रहेंगे। वहीं कार्यक्षेत्र में आपको जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि आपकी गोचर कुंडली में मालव्य और हंस नाम का राजयोग बनने जा रहा है। इसलिए इस समय नौकरी पेशा लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन मिल सकता है। साथ ही जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनको नौकरी मिल सकती है। साथ ही व्यापारियों को आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। व्यापार का विस्तार भी हो सकता है।