Shani Enter Shatabhisha Nakshatra: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह समय- समय पर नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका असर मावन जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि 14 मार्च को शनि देव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। जिसके स्वामी राहु देव हैं। वहीं ज्योतिष मुताबिक राहु और शनि देव में मित्रता का भाव विद्यमान है। इसलिए इस परिवर्तन का असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको शनि के नक्षत्र परिवर्तन से धनलाभ और तरक्की के आसार हैं। आइए जानते ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
शनि का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। इस समय नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी। कार्यक्षेत्र में सराहना मिल सकती है। व्यापारियों को इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही जो पैसा फंसा हुआ था वो मिल सकता है। वहीं शनि देव आपकी गोचर कुंडली के 11वें भाव में भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए आपकी आय में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी से भी धनलाभ के योग बन रहे हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस अवधि में इस अवधि में आपको विदेश जाने का मौका मिल सकता है, अथवा लंबी यात्रा हो सकती है। वहीं धार्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। साथ ही आप पर शनि की ढैय्या चल रही थी उससे आपको 17 जनवरी से मुक्ति मिल गई है। इसलिए आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी। साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। वहीं पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। भाग्य का साथ मिलेगा।
तुला राशि (Tula Zodiac)
शनि का शतभिषा नक्षत्र में संचार करना तुला राशि के छात्रों के लिए उत्तम फलदायी रहेगा। इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई जॉब मिल सकती है। वहीं व्यापारी इस दौरान अपने व्यापार का विस्तार कर सकते हैं।
साथ ही कोई नई व्यवसायिक डील फाइनल हो सकती है। जिससे भविष्य में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं इस राशि के जो जातक खुद का कोई काम करते हैं तो उन्हें बड़ी मात्रा में धन लाभ हो सकता है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ के भी योग बन रहे हैं।