Shani Enter Shatabhisha Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र अनुसार ग्रह समय- समय पर राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसका प्रभाव मावन जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 14 मार्च को कर्मफल और न्याया प्रदाता शनि देव शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिस पर राहु देव का आधिपत्य है। वहीं ज्योतिष अनुसार राहु और शनि देव में मित्रता का भाव है। इसलिए इस परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर कुछ न कुछ जरूर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको शनि के नक्षत्र परिवर्तन से आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते ये राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
शनि देव का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश आप लोगों को किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली में शश और केंद्र त्रिकोण राजयोग बनाकर विराजमान हैं। इसलिए इस समय नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेट हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नई नौकरी मिल सकती है। वहीं जो लोग राजनीति, इंजीनियरिंग, मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय बेहतर साबित हो सकता है। साथ ही माता की सेहत का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। वहीं जीवनसाथी के सेहत में सुधार रहेगा। साथ ही जो प्रापर्टी आप सेल करना चाहते हैं, वो होगी। पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिल रहा है।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह आपकी कुंडली के सप्तम भाव मे संचरण करेंगे। इसलिए इस समय आपको कर्जों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही इस समय आपको स्थान परिवर्तन हो सकता है। साथ ही पार्टनरशिप के काम में लाभ मिल सकता है। वहीं व्यापारियों को अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही बेरोजगार लोगों को नौकरी और जो नौकरपेशा है, उनको जॉब के और बेहतर अवसर प्राप्त होंंगे। वहीं माता की सेहत में सुधार आएगा। साथ ही आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। वहीं जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा और जीवनसाथी के माध्यम से धन की प्राप्ति होगी। वहीं इस समय आपके विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शनि देव का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश आप लोगों को सुखद और लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। साथ ही शनि देव आपकी लग्न स्थान के भी स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपके जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे। वहीं पुराने लव लाइफ अच्छी होगी। मतलब प्रेम विवाह के बीच में जो परिजन आ रहे थे वो मान सकते हैं। वहीं आकस्मिक धनलाभ होगा।
साथ ही आप सेविंग भी कर पाएंगे। वहीं नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही इस समय आपकी सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। बड़े- भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। साथ ही विदेश भी आप जा सकते हैं। पार्टनरशिप के काम में भी लाभ मिल सकता है।
