Shani Gochar 2023: इस माह में शनिदेव की चाल बदलने वाली है। शनि देव राशि परिवर्तित करेंगे, जिसका अनुकूल और प्रतिकूल प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ सकता है। शनिदेव के राशि परिवर्तन से कई राशियों के जातकों पर शनि साढ़ेसाती भी शुरू हो सकती है।
ज्योतिश शास्त्र के अनुसार शनिदेव 17 जनवरी 2023 को स्थान बदलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वैदिक ज्योतिष में शनिदेव को क्रूर ग्रह माना गया है। शनिदेव को कलयुग का न्यायाधीश कहा जाता है। यह लोगों को उनके कर्मो के अनुसार फल देते हैं। आइए जानते हैं कि शनिदेव के कुंभ राशि में गोचर से किन-किन राशियों की मुश्किलें बढ़ सकती है।
मकर और कुंभ राशियों के जातकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव के कुंभ राशि में गोचर से 3 राशियों के जातकों की मुश्किलें बढ़ सकती है। मीन, कुंभ और मकर राशियों के जातकों पर शनिदेव की साढ़ेसाती शुरू हो सकती है। इस कारण जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कारोबार में घाटा और कार्यस्थल पर प्रतिकूल समय का भी सामना करना पड़ सकता है।
शनि साढ़ेसाती के उपाय
ज्योतिष शास्त्र में शनि साढ़ेसाती के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से जातकों को शनि साढ़ेसाती से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि वह कौन से उपाय बताए गए हैं।
-शनिवार के दिन व्रत रहें और शनिदेव पूजा करें।
-शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें।
-हनुमान जी की पूजा करें और सुंदरकांड का पाठ करें।
-शनिवार के दिन काले रंग की वस्तुओं का दान करें।