Shani Dev: शनिवार का दिन शनिदेव का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से शनिदेव के प्रसन्न होने और उनकी कृपा प्राप्त होने की मान्यता है। वहीं शनिवार के दिन पूजा में शनिदेव का प्रिय फूल चढ़ाने से कई लाभ होने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिदेव एक क्रूर ग्रह माने गए हैं। शनिदेव को न्याय का देवता भी कहा जाता है और वह जातकों को उनके कर्मो के अनुसार ही फल देते हैं। आइए जानते हैं कि शनिदेव की पूजा में कौन सा फूल चढ़ाने पर उनके प्रसन्न होने की मान्यता है।
शनिदेव का प्रिय फूल कौन सा है?
ज्योतिष शास्त्र में फूलों के भी कई लाभकारी महत्व बताए गए हैं। देवी-देवताओं की पूजा में फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है। बिना फूल को कोई भी पूजा पूरी नहीं होती है। शनिदेव को आक का फूल बहुत ही प्रिय है। मान्यता के अनुसार शनिवार को शनिदेव को यह फूल अर्पित करने पर शनि साढ़ेसाती की राहत मिलती है। साथ ही उनकी कृपा से बिगड़े काम भी बनने की मान्यता है। शनिवार के दिन शनिदेव को उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित करना बहुत ही शुभ माना गया है।
इस उपायों से भी शनि साढ़ेसाती में राहत मिलने की है मान्यता
-शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करें।
-शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
-शनिवार के दिन काले तिल का दान करें।
-पीपल की पूजा करें और परिक्रमा करें।
-शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें।
-हनुमान चालासी और सुंदरकांड का पाठ करें।