Conjunction Of Shani And Sun: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित समय अवधि पर अन्य ग्रहोंं के साथ युति बनाते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर पड़ता है। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव कुंभ राशि में भ्रमण कर रहे हैं और 13 फरवरी को सूर्य देव भी कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। जिससे कुंभ राशि में सूर्य और शनि देव की युति का बनेगी (Surya And Saturn Ki Yuti) होगा। जिसका प्रभाव सभी राशयों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान आकस्मिक धनलाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
शनि और सूर्य देव की युति तुला राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकती है। क्योंकि यह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव में बनने जा रही है। जिसे संतान, प्रेम- संबंध और उन्नति के स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको करियर में प्रमोशन और अच्छा इंक्रीमेंट भी आपको मिल सकता है। धर्म-कर्म संबंधी यात्रा हो सकती है। साथ ही जो छात्र विदेश में जातक पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी मुराद पूरी हो सकती है। वहीं आप और आपके जीवनसाथी के बीच संबंध पहले से अधिक मजबूत होंगा। साथ ही जो लोग संतान पाने के इच्छुक है, उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि और सूर्य देव की युति लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी राशि से चतुर्थ भाव में बनने जा रही है। जिसे भौतिक सुख और माता का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही आप इस समय कोई प्रापर्टी और वाहन खरीदने का मन बना सकते हैं। वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी का काम करते हैं, उनके लिए यह समय बेहतर साबित हो सकता है। साथ ही इस अवधि में आपके माता के साथ बेहतर तालमेल रहेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि और सूर्य की युति कुंभ राशि के जातकों को लाभकारी साबित हो सकती है। क्योंकि यह युति आपकी गोचर कुंडली के लग्न भाव में बनने जा रही है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने मिलेगी। साथ ही बिजनस में साझेदारी अच्छी चलेगी लाभ पाएंगे। कमाई के मामले में भी यह समय अच्छा रहेगा। वहीं जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा। इस समय आपको किसी रोग से मुक्ति मिलेगी। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।