अयोध्या में भूमि पूजन पर सियासत करने वालों को योग गुरु बाबा रामदेव ने आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या को लेकर जो लोग उल्टी-पुल्टी बातें कर रहे हैं, उन्हें मिर्ची भी लग रही है। ऐसे लोगों के लिए मैं दवाइयां भी बनाऊंगा, जैसे कोरोनिल बनाई है।’ रामदेव ने कहा कि जो आलोचक हैं वह भी कोरोनिल खा रहे हैं। मैंने कहा खा लो, तभी जिंदा रहोगे।

बाबा रामदेव ने कहा राम इसलिए नहीं पूजे जाते कि वे अयोध्या के राजा थे, बल्कि इसलिए पूजे जाते हैं कि उन्होंने वनवास लिया, रावण का संहार किया, उन्होंने एक पति, पुत्र और राजा का धर्म निभाया। सार्वजनिक जीवन में तप-त्याग जरूरी है। यह बात कम्युनिस्ट भी मानते हैं। भगवान राम राजनीति नहीं हैं, वे राष्ट्र हैं, धर्म हैं, तप और त्याग हैं।

मंच पर मौजूद होंगे 5 लोग: आपको बता दें कि रामलला के मंदिर के भूमि पूजन के लिए कुल 175 मेहमानों को न्योता गया है। जिनमें 135 संत और बाकी दूसरे प्रतिष्ठित लोग शामिल हैं। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपाल दास मौजूद होंगे।

मेहमानों का कोरोना टेस्ट भी: भूमि पूजन के लिए अयोध्या में खास तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी 12.30 बजे भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम करीब 10 मिनट चलेगा। पूरी अयोध्या नगरी और सरयू घाट को रंग बिरंगी लाइटों और दीपों से सजाया गया है। उधर कोरोना के प्रकोप को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि जन्मभूमि आने वाले प्रत्येक मेहमान का कोरोना टेस्ट होगा।

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय लोगों के घरों में अगले 2 दिनों तक मेहमानों के आने पर रोक भी लगाई गई है। यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। उधर राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि इस मौके पर लोग अयोध्या न पहुंचें, बल्कि अपने घरों में ही दीपक जलाकर खुशी मनाएं।