Purnima January 2023: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा का बहुत महत्व बताया गया है। पूर्णिमा पर स्नान और दान करने से पुण्यफल के प्राप्ति होने और सुख-समृद्धि आने की मान्यता है। साल 2023 की पहली पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो बहुत ही शुभ योग माना जा रहा है। साल 2023 की पहली पूर्णिमा 6 जनवरी 2023 को पड़ रही है।
पौष पूर्णिमा 2023 मुहूर्त व तिथि (Paush Purnima 2023 Muhurat)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष मास की पूर्णिमा तिथि को पौष पूर्णिमा पड़ती है। पूर्णिमा तिथि 6 जनवरी 2023 को रात 2 बजकर 16 मिनट से शुरू होकर 7 जनवरी 2023 को सुबह 4 बजकर 37 मिनट तक रहेगी।
पौष पूर्णिमा पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग (Paush Purnima 2023 Date)
मान्यता के अनुसार पौष पूर्णिमा पर व्रत,पूजन, और दान करना फलदायी बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पूर्णिमा पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है, जो बहुत ही शुभ योग माना जा रहा है। इस योग में शुरू किए गए कार्य में सफलता जरूर मिलने की मान्यता है।
पौष पूर्णिमा 2023 पूजा विधि (Paush Purnima 2023 Puja Vidhi)
-सुबह सूर्योदय से पहले उठें और गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करें।
-सूर्य देव को तांबे के पात्र से अर्घ्य दें और व्रत का संकल्प लें।
-गुड़, तिल, कंबल आदि का दान करें और ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
-सामर्थ के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।
मां लक्ष्मी की करें पूजा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पौष पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की पूजा करना फलदायी बताया गया है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से वह प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
-सुबह प्रात: काल उठें और स्नान करें।
-पूजा स्थल की सफाई कर गंगा जल से शुद्ध करें।
-मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें।
-मां लक्ष्मी को धूप,दीप और माला चढ़ाएं।
-इस दिन भगवान सत्यनारायण की कथा सुननी चाहिए।
-इस दिन चंद्रमा की पूजा करें, इससे कुंडली में चंद्र दोष दूर होने की मान्यता है।