New Year 2023: साल 2023 आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नया साल बेहद ही शुभ संयोग में शुरू होने वाला है। कई ग्रहों के गोचर से कई शुभ संयोग बनेंगे, जो कई राशि के जातकों के लिए बेहद लाभप्रद हो सकता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का पहला दिन रविवार को पड़ रहा है। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार रविवार का दिन भगवान सूर्य का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से भगवान भास्कर की पूजा करने से सुख-समृद्धि और उनकी कृपा प्राप्त होने की मान्यता है।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का महत्व
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को सूर्य भगवान माना गया है। सूर्य की पूजा करना भी बहुत ही शुभ माना गया है। वहीं सूर्य कुंडली में पिता का प्रतिनिधित्व करते हैं। सूर्य ग्रह को आत्मा का कारक माना जाता है। जिस जातक की कुंडली में सूर्य देव शुभ प्रभाव में होते हैं। उन्हें धन लाभ के साथ कई फायदे होने की मान्यता है। वहीं जिस जातक की कुंडली में सूर्य देव अशुभ प्रभाव में होते हैं। उन्हें जीवन में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सूर्य पूजा का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव की पूजा करने से सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है। वहीं सूर्य देव की कृपा से बिगड़े काम भी बनने की मान्यता है।
-रविवार को सूर्योदय से पहले उठें और स्नान करें।
-सूर्य देव को अर्घ्य दें।
-सूर्य चालीसा का पाठ करें।
-सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए मछलियों को दाना खिलाएं।
-गुड़ और चावल मिलाकर पानी में प्रवाहित करें।
-गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।
-सामर्थ के अनुसार दान करें।