Astro tips: सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव का बहुत महत्व बताया गया है। रविवार का दिन सूर्य देव का दिन माना गया है। इस दिन सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा करने का विधान बताया गया है। वहीं कई ऐसे कार्य हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद करने से आर्थिक तंगी खत्म होने की मान्यता है। आइए जानते हैं कि वह कौन से कार्य हैं, जिन्हें सूर्यास्त के बाद करने से लाभ होने की मान्यता है।
सूर्यास्त के बाद पूजा करना माना गया है शुभ
सूर्यास्त के बाद पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद भगवान की पूजा और आरती करने से सुख-समृद्धि प्राप्ति होने की मान्यता है।
वहीं सूर्यास्त के बाद घर के मुख्य द्वार और तुलसी के सामने दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना गया है। मान्यता है कि सूर्यास्त के बाद तुलसी के सामने दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।
सूर्यास्त के समय न करें बात
सूर्यास्त से समय मौन रहना शुभ बताया गया है। कहा जाता है कि जब तक सूर्य पूरी तरह से अस्त न हो जाएं,तब तक मौन रहना चाहिए।
सूर्यास्त के समय सोना होता है अशुभ
सूर्यास्त से समय सोना अशुभ माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के समय बिस्तर पर लेटना नहीं चाहिए, इससे आर्थिक समृद्धि जानें की मान्यता है।
सूर्यास्त के समय करें इनकी पूजा
सूर्यास्त के समय देवी- देवताओं की पूजा के साथ सूर्य देव की पूजा करें, अपने पूर्वजों को पूजा और इष्ट देव की पूजा करना बहुत ही शुभ माना गया है।
सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए ये काम
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद कभी भी स्नान नहीं करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी के नाराज होने की मान्यता है।
-सूर्यास्त से समय तिलक नहीं लगाना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में सूर्यास्त के बाद तिलक लगाना वर्जित बताया गया है।
-वहीं सूर्यास्त के बाद कपड़े धोना, बाल काटना आदि कार्य वर्जित है।