Budh Planet Gochar In Capricorn: वैदिक पंचांग के अनुसार 28 दिसंबर को बुध ग्रह मकर राशि में गोचर (Mercury Transit in Capricorn) करने जा रहे हैं। बुध ग्रह को ज्योतिष में ग्रहों का राजकुमार माना गया है। साथ ही बुध ग्रह की चाल में जब भी बदलाव होता है, तो व्यापार, अर्थव्यवस्था पर देखने को मिलता है। आपको बता दें बुध ग्रह का गोचर (Budh Planet Gochar In Makar) 3 राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। नए साल पर आपको आकस्मिक धनलाभ और करियर में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये किन राशि के जातक हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपके भाग्य भाव में गोचर करेंगे। इसलिए इस समय आपके भाग्य में वृद्धि हो सकती है। साथ ही जो छात्र किसी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है। साथ ही कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं जिनका व्यापार होटल या खान- पान, कपड़े और इंटीरियर से संबंधित है, तो विशेष मुनाफे के योग बन रहे हैं।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए बुध ग्रह का गोचर अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही भाई- बहन का आपको सहयोग प्राप्त होगा। वहीं जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और जीवनसाथी की तरक्की के योग बन रहे हैं। व्यापार में भी लाभ के संकेत मिल रहे हैं। इस समय आप परिवार या मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।
तुला राशि (Tula Zodiac)
तुला राशि के जातकों को बुध का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली में लाभ स्थान पर दृष्टि डाल रहे हैं। इसलिए आय के साधनों में वृद्धि हो सकती है।
सुख और समृद्धि की प्राप्ति होगी। मान- सम्मान की प्राप्ति होगी। वहीं अगर आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आपका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो सकता है। साथ ही शेयर, सट्टा और लॉटरी में आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। इस समय आपको पैतृक संपत्ति का भी लाभ मिलता नजर आ रहा है।