Mangalwar ke Upay: हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन माना गया है। इस दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से सभी कष्ट दूर होने और उनकी कृपा प्राप्त होने की मान्यता है। वहीं कई कार्य ऐसे भी हैं, जिन्हें मंगलवार को करना वर्जित बताया गया है। मान्यता है कि इन कार्यो को करने से हनुमान जी रुष्ट हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि वह कौन से कार्य हैं, जिन्हें मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए।
नहीं करना चाहिए दूध से बनी मिठाई का सेवन
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दूध का संबंध चंद्र ग्रह से होता है। वैदिक ज्योतिष में मंगल और चंद्र ग्रह एक दूसरे के शत्रु ग्रह बताए गए हैं। ऐसे में मंगलवार के दिन दूध से बनी मिठाई का सेवन नहीं करना चाहिए। साथ ही इसे न तो खरीदना चाहिए और न ही किसी को देना चाहिए।
मंगलवार को नहीं पहनना चाहिए काले कपड़े
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को काला कपड़ा पहनना अशुभ माना गया है। इस दिन काला पकड़ा खरीदना भी नहीं चाहिए। मंगलवार को लाल रंग का कपड़ा पहनना शुभ माना गया है।
नहीं खरीदना चाहिए कांच का सामान
मंगलवार को कांच का सामना नहीं खरीदना चाहिए। इससे हनुमान जी के रुष्ट होने की मान्यता है। इस दिन कांच का सामना खरीदने से धन हानि हो सकती है।
इन चीजों से प्रसन्न होते हैं हनुमान जी
मान्यता है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा में गुड़-चने का भोग लगाने से परेशानियों से छुटकारा मिलता है। वहीं बूंदी का भोग लगाने से हनुमान जी के प्रसन्न होने की मान्यता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी को लाल रंग का फूल अधिक पसंद है। मंगलवार को हनुमान जी को लाल रंग का फूल चढ़ाना बहुत ही शुभ माना गया है।
मंगलवार पूजा विधि
-सुबह सूर्योदय से पहले उठें और स्नान के बाद साफ कपड़े पहने।
-पूजा स्थल की सफाई करें और गंगा जल से शुद्ध करें।
-हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें।
-सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
-गुड़- चने का भोग लगाएं।