Mangal Transit 2023: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, वीरता और प्रापर्टी के कारक माने जाते हैं। इसलिए मंगल का गोचर ज्योतिष में बेहद अहम होता है। आपको बता दें कि मंगल मिथुन राशि में 5 महीने बाद वृष राशि से लौटकर वापस आ रहे हैं। मंगल का मिथुन राशि में आना और शनि के साथ नवम पंचम योग का निर्माण योग होगा। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से छठे भाव के स्वामी हैं। साथ ही मंगल ग्रह मकर राशि में उच्च के माने जाते हैं। इसलिए इस समयआपके लिए आपकी मनचाही जॉब के ऑफर आ सकते हैं। साथ ही आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में सफलता मिल सकती है। लेकिन आपको पिता की सेहत का थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। साथ ही इस समय गुस्से पर थोड़ा काबू रखें। वहीं नौकरी में आये हुए ऑफर को थोड़ा सोच समझकर कबूल करें।
मेष राशि (Aries Zodiac)
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन आर्थिक रूप से अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं और वह आपकी गोचर कुंडली में तीसरे भाव में गोचर करेंगे। जिसे साहस और पराक्रम का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही आपके बहुत से रुके कार्य पूर्ण होंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह गोचर शुभफलदायी होगा। वहीं आपको इस अवधि में भाई- बहनों का सहयोग प्राप्त भी होगा। वहीं जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
मंगल ग्रह का गोचर कन्या राशि के जातकों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में भ्रमण करने जा रहे हैं। जिसे कर्म भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिल सकती है। वहीं आपकी प्रोफेशनल लाइफ शानदार होगी।
साथ ही आपको प्रमोशन भी मिल सकता है और बॉस के साथ आपकी अच्छी ट्यूनिंग रहेगी। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छे ऑर्डर आने से धनलाभ हो सकता है। साथ ही नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है।