Mangal Dev: ज्योतिष शास्त्र में हर दिन का संबंध किसी न किसी ग्रह और भगवान से होता है। यहां हम बात करने जा रहे हैं मंगलवार के दिन की, जिसका संबंध बजरंगबली और मंगल ग्रह से माना जाता है। इसलिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने का विधान है। वहीं अगर कुंडली में मंगल ग्रह अशुभ हो तो व्यक्ति क्रोधी स्वभाव का होता है। साथ ही उनकी शादी लेट होती है। वह अपने गुस्से की वजह से कई लोगों से संबंध खराब कर लेता है। ऐसे में यहां हम आपको बताने जा रहे हैं मंगलवार के दिन कौन से कार्य नहीं करने चाहिए। वरना मंगल देव और बजरंगबली रुष्ट हो सकते हैं। आइए जानते ये काम कौन से हैं…
शराब और मांसाहार का नहीं करें सेवन
मंगलवार के दिन भूलकर भी शराब और मांसाहार का सेवना नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह दिन हनुमान जी और मंगल देव को समर्पित होता है। इसलिए इस दिन सात्विक रहना चाहिए। वहीं अगर आप शराब और मांसाहार का सेवना करते हैं, तो आपके जीवन से सुख- समृद्धि जा सकती है। साथ ही कामों में अवरोध आ सकता है।
काले रंग के वस्त्र पहनने से बचें
ज्योतिष अनुसार मंगलवार के दिन काले वस्त्र पहनने से बचना चाहिए। क्योंकि मंगल ग्रह का शनि देव के साथ शत्रुता का भाव है। इसलिए काले कपड़े पहनने से आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वहीं आप चाहें तो मंगलवार को लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं।
बाल और नाखून काटने से बचें
मंगलवार के दिन बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। ऐसा करने से मंगल देव और हनुमान जी रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में दरिद्रता छा सकती है। सात ही सुख- समृद्धि जीवन से जा सकती है। इसलिए इस दिन बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना, नाखून काटने से बचना चाहिए।
मंगलवार को नहीं करें धन का लेन- देन
ज्योतिष अनुसार मंगलवार को किसी से भी धन का लेन-देन नहीं करना चाहिए। अगर आपने किसी को धन दे दिया तो उस धन के वापस आने में दिक्कत हो सकती है। वहीं अगर आपने इस दिन किसी से धन उधार लिया है तो आपको कर्चा चुकाने में दिकक्त हो सकती है।
सौंदर्य प्रसाधन सामग्री नहीं खरीदें
वैदिक ज्योतिष के मुताबिक मंगलवार के दिन किसी भी कन्या या स्त्री को सौंदर्य प्रसाधन सामग्री नहीं खरीदनी चाहिए। ऐसा करने से उनके वैवाहिक संबंधों में दरार आ सकती है। साथ ही किसी अन्य के साथ लड़ाई- झगड़ा हो सकता है।