Laxmi Narayan Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 29 दिसंबर को बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग (Laxmi Narayan Rajyog) बनने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग मेष राशि के जातकों को शुभ सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में बनने जा रहा है। जिसे कर्म का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। साथ ही कार्यस्थल पर आपको कार्य कौशल दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा। वहीं इस समय आप कारोबार का विस्तार भी कर सकते हैं। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी इस दौरान मिल सकती है।
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए लक्ष्मी नारायण राजयोग आर्थिक रूप से सकारात्मक साबित हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से नवम भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही आप कारोबार या अन्य कोई काम से यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए शुभ सिद्ध हो सकती है। साथ ही व्यापार विस्तार के लिए बनाई गई योजनाओं को पूरा करने के लिए समय अच्छा है। वहीं प्रतियोगी छात्र किसी परीक्षा में पास हो सकते हैं।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
लक्ष्मी नारायण राजयोग आय और निवेश के मामले में आपको लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी राशि से एकादश स्थान में बन रहा है। जिसे आय और लाभ का स्थान माना जाता है। इसलिए इस सम आपको प्रापर्टी में निवेश से लाभ हो सकता है। साथ ही अगर आप कारोबारी हैं, तो आपके आय के नए- नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं अगर आप नया काम शुरू करना चाह रहे हैं, तो इस दौरान कर सकते हैं। वहीं आपको इस समय कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलती दिख रही है।