Inauspicious Yoga In Kundli: पति- पत्नी के बीच लड़ाई- झगड़े के कई कारण हो सकते हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय कारण बताने जा रहे हैं। जिनकी वजह से पति- पत्नी के बीच आपसी समझ और सामंजस्यता में दिकक्त आती है। आपको बता दें कि मंगल ग्रह अगर किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में नीच या अशुभ स्थित है और उसका संबंध सप्तम और पंचम भाव से हो रहा है। तो ऐसे व्यक्ति के अपने जीवनसाथी के साथ सबंध खराब होते हैं। साथ ही अगर शनि या राहु ग्रह कुंडली के सप्तम भाव में नीच के स्थित हों तो भी व्यक्ति का जीवनसाथी के साथ मनमुटाव रहता है। आइए जानते हैं कुछ अन्य योगों के बारे में और इनके उपाय…
कुंडली में इन अशुभ योगों से होते हैं लड़ाई- झगड़े
1-विवाह से पहले कन्या और वर के गुण मिलान किया जाता हैं। इस गुण मिलान में दोष हो तो बेडरूम में लड़ाई- झगड़े होते हैं। जैसे- गण दोष, भकूट दोष, नाड़ी दोष, द्विद्वादश दोष होने पर शादी के बाद अशांति के योग बनते हैं। इसलिए कुंडली का सही मिलान करके ही शादी करें।
2- अगर किसी वर की कुंडली में मंगल दोष है और कन्या मंगली नहीं है। तो शादी के बाद दोनों लोगों में लड़ाई- झगड़े होंगे। इसलिए मंगली लड़के की शादी मंगली लड़की से ही करनी चाहिए। क्योंकि मंगल व्यक्ति को क्रोधी और जिद्दी बनाता है,जिससे वाद-विवाद ज्यादा होते हैं।
3- कुंडली में अगर गुरु या शुक्र ग्रह नीच के स्थित हों और उनका संबंध सप्तम स्थान से बन रहा हो तो भी पति- पत्नी के बीच मनमुटाव रहता है।
4- कुंडली में सप्तमेश यानी सप्तम भाव का स्वामी छठे, आठवें या बारहवें भाव में हो तो झगड़े ज्यादा होते हैं।
5- वहीं नवमांश कुंडली में अगर कोई ग्रह नीच का लग्न या सप्तम भाव में विराजमान हो तो भी पति- पत्नी के बीच सामंजस्यता की कमी रहती है। साथ ही छोटी- छोटी बातों पर लड़ाई- झगड़ा रहता है।
6- वहीं अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में राहु और चंद्रमा ग्रह नीच का स्थित हो। साथ ही इनका संबंध सप्तम भाव पर बन रहा हो तो व्यक्ति जीवनसाथी पर शक करता है, जिन वजह से एक- दूसरे के बीच तनाव रहता है।
करें ये ज्योतिषीय उपाय
- पति- पत्नी को भोलेनाथ और पार्वती माता की पूजा सोमवार को करनी चाहिए।
- अगर मंगल ग्रह की वजह से पति- पत्नी के बीच विवाद रहता हो तो मंगल ग्रह का दान करना चाहिए। साथ ही मंगलवार के दिन हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाना चाहिए। साथ ही लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए।
- हर गुरुवार गुरु ग्रह का उपाय करना चाहिए। गुरु ग्रह के निमित्त चने की दाल का दान करें। केले के पौधे की पूजा करें। साथ ही माथे पर पिसी हुई हल्दी माथे पर प्रतिदिन लगाएं।
- दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ाने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के दर्शन करने चाहिए।
