Venus Planet Transit In Mesh: दैत्यों के गुरु शुक्र देव का राशि परिवर्तन ज्योतिष में बेहद अहम स्थान रखता है। क्योंकि शुक्र ग्रह को ज्योतिष में धन, वैभव, ऐश्वर्य और भौतिक सुख का दाता कहा जाता है। मतलब शुक्र ग्रह जब भी गोचर करते हैं, तो सेक्टरों पर विशेषकर प्रभाव पड़ता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह 12 मार्च को मेष राशि मे गोचर करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियांं ऐसी हैं, जिनको यह गोचर शुभ साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि (Aries Zodiac)
शुक्र ग्रह का गोचर मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि आपकी राशि में राहु और शुक्र की युति बनेगी। साथ ही सप्तम दृष्टि से शुक्र खुद अपने घर को ही देखेंगे। इसलिए आपकी मैरिज लाइफ में एक सुकून रहेगा। साथ ही जीवनसाथी के सहयोग से लाभ होगा। वहीं जीवनसाथी की तरक्की भी होगी। साथ ही आपको व्यापारिक पार्टनर का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं आपके कार्यों की सिद्धि होगी। साथ ही धन की आवक भी होगी। वहीं आपकी राशि के स्वामी मंंगल ग्रह धन के धर में रहेंगे। साथ ही धन के स्वामी शुक्र ग्रह मेष राशि में रहेंगे। इसलिए आप नया काम भी शुरू कर सकते हैं।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव में गोचर कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही विदेशों से धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आप मांगलिक और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। धन, ऐश्वर्य की प्राप्ति हो सकती है। लेकिन फिजूल के खर्च भी हो सकते हैं।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातकों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली में केंद्र त्रिकोण राजयोग बना रहे हैं। इसलिए इसम समय आपके भाग्य में वृद्धि होगी। वहीं उन्नति के मार्ग खुलेंगे।
साथ ही सुख- सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है। इस समय आप कोई लग्जरी आयटम खरीद सकते हैं। वहीं अगर आप इस वक्त कोई जमीन खरीदना या फिर बेचना चाहते हैं तो यह समय इस काम के लिए अनुकूल है।