Gajkesari Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह गोचर करके कई शुभ और अशुभ योगों का निर्माण करते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग का निर्माण होने जा रहा है। आपको बता दें कि 8 मार्च को होली का त्योहार है और इसके बाद 22 अप्रैल को देवगुरु बृहस्पति मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में गुरु और चंद्रमा के साथ होने से गजकेसरी राजयोग बनने जा रहा है। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस योग के बनने से आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
गजकेसरी राजयोग बनने से धनु राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से पंचम भाव में बनने जा रहा है। जिसे संतान, प्रेम- विवाह और उन्नति का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय कारोबारियों को व्यापार में सफलता हासिल होगी। वहीं प्रेम-संबंधों में भी मधुरता देखने को मिलेगी। वहीं जो लोग संतान पाने इच्छुक हैं, उनको संतान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यापार में कारोबारियों को अच्छे ऑर्डर इन अवधि में मिल सकते हैं, जिससे इनकम में इजाफा हो सकता है।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए गजकेसरी राजयोग अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह योग आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव में बन रहा है। इसलिए इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। वहीं इस समय आपको पुराने निवेश से भी लाभ मिलता हुआ दिख रहा है। साथ ही इस समय कारोबार में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती हैं, जिससे लाभ के आसार हैं। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में धन का निवेश करना चाहते हैं, वो कर सकते हैं।
मेष राशि (Aries Zodiac)
होली के बाद मेष राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि यह योग आपकी राशि से लग्न भाव में बनने जा रहा है। इसलिए इस समय आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
साथ ही प्रेम संबंधों के लिए ये समय बेहद अनुकूल रहने वाला है। वहीं जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है, उनके विवाह के योग बनेंगे। वैवाहित लोगों के जीवन में भी खुशियां देखने को मिलेंगी। साथ ही आपके कार्यों की सिद्धि होगी। वहीं आप इस समय नया काम भी शुरू कर सकते हैं।