Hindu Nav Varsh 2023: वैदिक पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को हिंदू नववर्ष शुरू होता है। साथ ही इस दिन से ही विक्रम संवत का भी आरंभ होता है। आपको बता दें कि इस साल हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080 की आरंभ 22 मार्च से हो रहा है। इस विक्रम संवत को पिंगल नाम से जाना जाएगा। साथ ही इस विक्रम संवंत के राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे। ज्योतिष के अनुसार दोनों ग्रह मिलकर यह हिंदू नववर्ष को सुखद और शुभफलदायी बना रहे हैं। आइए जानते हैं देश- दुनिया और सभी राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव…
संवत के राजा होंगे बुध
ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार और बुद्धि का दाता माना जाता है। इसलिए कारोबारी वर्ग को अपने व्यापार में तरक्की मिलेगी। इनकम में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। नए कारोबार का विस्तार हो सकता है। साथ ही शिल्पकार, लेखक, गणित, बैंकिंग, कला और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है। लेकिन तेज वर्षा और चक्रवात जैसी स्थितियां बनती दिखाई देंगी और पशुओं को नुकसान हो सकता है।
संवत के के मंत्री होंगे शुक्र
वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, विलासता और लैविश लाइफ का कारक माना जाता है। इसलिए फैशन, लग्जरी आयटम, फिल्मी उद्योग, मीडिया, मनोरंजन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही इस संवंत में महिलाओं का प्रभाव बढ़ेगा। वो अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगी। लेकिन बीमारीरियों को लेकर लोग भय की स्थिति में रहेंगे।
बन रहे हैं 4 राजयोग
हिंदू नववर्ष के दिन 4 राजयोग बन रहे हैं, ये योग गजकेसरी, नीचभंग, बुधादित्य और हंस राजयोग हैं। वहीं 22 मार्च 2023 को शुक्ल और ब्रह्म योग बन रहे हैं।
जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव
हिंदू नववर्ष पर गजकेसरी, बुधादित्य, हंस और शश, नीचभंग राजयोग बन रहे हैं। जिससे मेष, वृष, मकर, तुला, धनु और कुंभ राशि के लोगों को ये नववर्ष शुभ साबित होगा। इन राशयों के जातकों को कार्यस्थल पर प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनेंगे। बेरोगजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको अच्छा धनलाभ हो सकता है। वहीं मिथुन, कर्क, कन्या, वृश्चिक, मीन और सिंह राशि वालों के लिए मध्यम फलकारी रहेगा।